घनसाली. उत्तराखंड के अमर शहीद दलवीर सिंह राणा की स्मृति में राजकीय इंटर कालेज ठेला, नैलचामी में रावत होमेयोपैथिक क्लीनिक विनकखाल द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया है. कोविड 19 के बचाव व रोकथाम के लिए डॉ. गोविंद सिंह रावत क्षेत्र में लगातार निशुल्क शिविरों के जरिए लोगों की स्वास्थ्य जांच कर बूस्टर डोज आर्सेनिक अल्ब 30 वितरित कर रहे हैं. रावत क्लीनिक के 43वें, 44वें, 45वें निशुल्क शिविर के तहत नैलचामी पट्टी के कई गांवों में निशुल्क दवा, मास्क बांटकर कोविड 19 के बचाव के लिए लोगों को जागरुक किया गया. नैलचामी के इन शिविरों में लगभग 4000 लोगों को ने लाभ लिया.
अब तक 80 से अधिक गांवों में 75,000 लोगों ने लिया लाभ
होमेयोपैथिक क्लीनिक विनकखाल के चिकत्सक डॉ. गोविंद सिंह रावत के द्वारा कोविड-19 वैश्विक महामारी के खतरों और उससे बचाव के लिए आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों पर विभिन्न राजनैतिक, सामाजिक संस्थाओं और प्रधान संगठनों तथा क्षेत्र पंचायत सदस्यों सराहना की है. डॉ. गोविंद सिंह रावत अपने निजी संसाधनों से अब तक 80 से अधिक गांवों में शिविर लगाकर लगभग 75,000 से ज्यादा लोगों को निशुल्क दवाईयों के साथ बचाव सामग्री बांट चुके हैं.
श्री यशवंत गुसाई, प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्यों की रही खास उपस्थिति
नैलचामी पट्टी के सभी गाँव में शिविर में सभी प्रधान गण, क्षेत्र पंचायत गण व सामाजिक कार्यकर्ता, जिसमें प्रधान श्री सुरजन सिंह राणा ठेला, बीडीसी सदस्य श्री प्रमोद बिष्ट जी क्षेत्र पंचायत थार्ती, श्री यशवंत गुसाई जी मलकोट प्रधान, श्री त्रिलोक सिंह भंडारी प्रधानाचार्य अध्यक्ष अशासकीय अनुदान प्रदेश संगठन ,करण सिंह रावत अध्यापक व सामाजिक कार्यकर्ता, श्री सुधांशु बिष्ट, विजय सिंह पवार कार्यालय प्रमुख राजकीय इंटर कॉलेज कॉलेज ठेला, पुष्कर सिंह भूतपूर्व सैनिक, डा. गोपाल सिंह बडोनी जी पूर्व जेष्ठ प्रमुख, आंगनवाड़ी बहन मंजू देवी जी, शकुंतला देवी, विजय देवी जी, आशा बहन सुषमा देवी जी, बंदना, पुष्पा चौहान जी, कृष्णा बड़ौनी आंगनवाड़ी बहन चेता देवी, गीता, आरती आशा बहन, आंगनवाड़ी बहन लक्ष्मी देवी जी, रोशनी देवी जी ठेला, आशा बहन मंजु उनियाल भटवाड़ा, मीना रावत सभी आगनवाड़ी कार्य कत्री,आशा बहन, अन्य गणमान्य लोग मैजूद रहे.
नैल में 44वाँ निशुल्क शिविर
44वाँ निशुल्क शिविर ग्राम नैल, गेवली, भल्ड, चामी में लगाया गया, जिसमें ग्राम प्रधान भल्ड, प्रधान कौशल्या देवी, श्री अजय सिंह गुसाईं सामाजिक कार्यकर्ता, श्री कीर्ति सिंह रावत सामाजिक कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी बहन अंजू देवी, पूनम देवी ममता देवी उपस्थित रहीं.
गोरिया गांव में 45वाँ शिविर
डा. रावत द्वारा 45वाँ शिविर ग्रामसभा गोरिया गांव में लगाया गया, जिसमें प्रधान श्रीमती बुद्धि देवी नौटियाल व उप प्रधान मेहरबान सिंह, क्षेत्र पंचायत बबीता देवी, आंगनवाड़ी बहन, सरिता देवी, संतला देवी, आशा कार्यकर्ती, संजय रमोला जी सामाजिक कार्यकर्ता, भरत सिंह रमोला सामाजिक कार्यकर्ता, राजेंद्र सिंह, बलवीर सिंह, दयाल सिंह रमोला व अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.
श्री बचल सिंह रावत जी के सौजन्य से लगे इन शिविरों में मुख्य सहयोगकर्ता श्री धनपाल सिंह, एड. लोकेंद्र जोशी, नवेद्र सिंह रावत, धन सिंह रावत, अमृत सिंह रावत, मंगल सिंह रावत, गोकुल सिंह रावत, विजयपाल सिंह दोरियाल, पूर्ण परमार आदि हैं.