मुंबई. महाराष्ट्र सरकार ने महाराष्ट्र में बेकाबू हुए कोरोना केा देखते हुए राज्य में लॉकडाउन 31 जुलाई तक बढ़ा दिया है. महाराष्ट्र में जारी लाकडाउन अब 31 जुलाई तक जारी रहेगा. लाकडाउन में जरूरी सामानों की दुकानों को खुला रखा जाएगा. हालांकि बाकी दुकानों को ऑड-ईवन सिस्टम के तहत ही खोला जाएगा. महाराष्ट्र सरकार ने कहा है कि 31 जुलाई तक दफ्तरों में भी सीमित स्टाफ के साथ कामकाज किया जाएगा और वर्क टू होम को प्राथमिकता दी जाएगी.
उधर, मुंबई से सटे जिले ठाणे में 10 जुलाई तक इससे पहले ही पूर्ण लॉकडाउन का ऐलान मनपा ने किया है. यहां पर ठीक उसी तरह की स्थिति होगी जैसे अप्रैल-मई में लॉकडाउन के दौरान थी. केवल इसेंशियल सर्विसेज की दुकानों को ही खुला रखा जाएंगी. राज्य 28 जून यानी कल से राज्य में सैलून खुल गए हैं. राज्य में दफ्तरों और दुकानों में बेहद सीमित स्टाफ के साथ काम हो रहा है.
बतादें कि 24 घंटे में महाराष्ट्र में कोरोना के 5493 नए मामले सामने आए हैं और 156 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 7429 है. राज्य में कोरोना के 1 लाख 64 हजार 626 केस हैं. 86,567 लोग ठीक हुए है. 70 हजार 607 केस एक्टिव हैं.