प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने सोलर प्लांट का शुभारंभ करते हुए कुशल इंजीनियर मनीष कठैत और नावेद को शुभकामनाएं दी.
नई टिहरी. प्रतापनगर के रजाखेत के समीप नरसिंहधार सिलोली में लॉकडाउन के दौरान सेवानिवृत्त कैप्टन एवं कोंडगांव निवासी राजवीर सिंह कठैत ने 500 किलोवाट का सोलर पावर प्लांट तैयार किया है. प्लांट से सोमवार से उत्पादन शुरू हो गया है. मुख्य अतिथि प्रतापनगर के पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने सोमवार को सोलर प्लांट का शुभारंभ करते हुए कुशल इंजीनियर मनीष कठैत और नावेद को शुभकामनाएं दी है.
उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान दोनों इंजीनियरों ने शानदार कार्य कर प्लांट तैयार करवाया है. पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि ऐसे स्वरोजगार परक गतिविधियों से अन्य लोगों को भी प्रेरणा लेनी चाहिए. साथ ही सरकार को भी स्वरोजगार के लिए प्रोत्सहित करने को अधिकाधिक सब्सिडी और लीज पर सरकारी भूमि देनी चाहिए. नेगी ने कहा कि स्वरोजगार की दिशा में यह बड़ा कदम है.
प्रत्येक दिन दो हजार यूनिट तक विद्युत उत्पादन होगा
विद्युत वितरण खंड के अधिशासी अभियंता राकेश कुमार ने बताया कि खंड पावर कारपोरेशन खरीदेगा. इसके लिए 25 साल का अनुबंध हुआ है. प्लांट करीब दो करोड़ की लागत से बना है. जबकि प्रत्येक दिन दो हजार यूनिट तक विद्युत उत्पादन होगा. इस मौके पर विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता दीपकपाल आर्य, प्रधान सिद्दीराम कुकरेती, रविंद्र राणा, दयाल सिंह नेगी, घनानंद काला, देव सिंह नेगी, राजेंद्र चौहान, उदय सिंह कठैत, मकान सिंह नेगी, विजय नेगी, सौरभ रावत, जीत सिंह रावत सहित पाचरी, सिलोली, भौनियाडा, भटवाडा, कोटचौरी आदि के ग्राम प्रधान भी उपस्थित थे.