-धमातोली से जगबीर रावत की रिपोर्ट
धमातोली. जनपद टिहरी गढ़वाल के भिलंगना ब्लाक की पटी हिदाव में ग्राम सभा भौणा तल्ला के लिए बनाई जा रही नई सड़क पर बांझ बुरांश के कई पेड़ काटे जाने और बिना किसी सर्वे के रोड काटे जाने को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश है. चांजी ग्रामवासियों द्वारा मिली जानकारी के अनुसार धमातोली चांजी मोटर मार्ग से 3 K.M. ग्राम पंचायत चांजी में (छैई नामे तोक) से भोणा तल्ला के लिए बनाए जा रहे मोटर मार्ग में 1-KM दायरे के में ही कई पेड़ काट दिए गए हैं.
ग्रामीणों द्वारा इन पेड़ों की संख्या अपनी शिकायत में लगभग 2500-3000 बताई गई है. ग्रामीण इस बात को लेकर आश्चर्य व्यक्त कर रहे हैं कि 1 किमी के दायरे में इतनी बड़ी संख्या में हरे पेड़ काटने की मंजूरी कैसे सरकार ने दे दी है. इस बात की शिकायत चांजी ग्रामवासी युवाओं ने लोक निर्माण विभाग और सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर भी की है.
ग्रामीण बांझ और बुरांश के हरे भरे पेड़ों के कटान के अलावा इस बात को लेकर भी नाराज हैं कि कहीं खेतों, कहीं पेड़ों को काट कर बनाई जा रही सड़क का निर्माण कार्य पहले सर्वे कर नहीं किया जा रहा है और लोगों के मकानों के आगे/पीछे बिना किसी सर्वे के मनमाने तरीके से मोटर मार्ग काटा जा रहा है, जिससे लोगों की गाढ़ी कमाई से बनाये गए मकान भी खतरे की जद में आ गए हैं.
यहां तक कि कई मकानों पर बरसात के दिनों में गिरने का खतरा मंडरा रहा है. ग्रामीणों ने मांग की है कि उनके मकानों के निचले व ऊपरी भाग में पक्की दीवार (गाइड वाल) शीघ्र बनाई जाए. ग्राम चांजी के युवा इस बात की लिखित शिकायत विभाग को भी कर चुके हैं और विभाग के जेई रविवार को जांच पर भी आए थे. यहां ग्रामवासियों ने मांग की है कि हरे पेड़ काटने के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए और यदि सरकार ने इन पेड़ों को काटने की अनुमति दी है तो इसका मुआवजा ग्रामीणों को दिया जाए. साथ ही जो मकान खतरे की जद में आ गए हैं उनकी सुरक्षा दीवार बरसात से पूर्व बनाई जाए.