नई टिहरी. पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस के बढ़ते दाम, बस किराये में बढ़ोतरी, महंगाई आदि के विरोध में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में आज टिहरी जिला कांग्रेस ने धरना प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, वरिष्ठ कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय, अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व विधायक श्री राजकुमार, पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी, पूर्व प्रमुख भिलंगना विजय गुनसोला आदि कांग्रेस नेताओं के महंगाई के विरोध में केंद्र व राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला.
महंगाई, बेरोगारी के खिलाफ नई टिहरी स्थित जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय से लेकर सांई चौक तक कांग्रेस द्वारा जोरदार प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शन के बाद साई चौंक पर धरना दिया. धरना स्थल पर प्रदेश अध्यक्ष सहित वक्ताओं ने भाजपा सरकार को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों व महंगाई पर जमकर निशाना साधा.
धरने को संबोधित करते हुये कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार कांग्रेसियों पर सैकड़ों मुकदमें कर ले, लेकिन जनता की आवाज को उठाने में वे पीछे नहीं हटेंगे. जनता की आवाज मुकदमों के दम पर दबाने काम कर भाजपा दमनात्मक नीती अपना रही है, लेकिन कांग्रेस विपक्ष का धर्म निभायेगी. कांग्रेस ने चीन को लेकर भी सरकार पर निशाना राधा और फिर पूछा कि 20 जवानों की शहादत क्यों हुई.
इस दौरान कांग्रेस नेता किशोर उपाध्याय ने भाजपा की नीतियों पर जमकर सवाल दागे और कहा कि कोरोना काल में राहत देने के बजाय जनता को परेशान करने काम भाजपा कर रही है.
पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा भाजपा की नीती के कारण महंगाई, पेट्रो पदार्थों के बढ़ते दामों के साथ विकास ठप्प हो गया है. पूर्व विधायक नेगी ने अपने क्षेत्र प्रतापनगर विधानसभा की अनेक समस्याओं को भी इस दौरान अपने संबोधन में रखा.
-
इस दौरान भिलंगना ब्लाक के पूर्व प्रमुख विजय गुनसाेला ने भी अपने संबोधन में सरकार की नीतयों पर प्रहार करते हुए कहा कि राज्य में आज बेरोजगारी चरम पर है और सरकार रोजगार वालों को भी बेरोजगार करने का काम कर रही है. सरकार माता बहनों के सर का बोझ कम करने की बजाय उन्हें महंगाई से और परेशान कर रही है. पूर्व प्रमुख विजय गुनसाेला ने कहा कि आज स्थिति ये है कि दुकानें तो खुल गई हैं, लेकिन लोगों के हाथ में पैसा नहीं है. इससे व्यापारी वर्ग भी और बुरे दौर से गुजर रहा है. पूर्व प्रमुख विजय गुनसाेला ने कहा कि बड़ी संख्या में गांव लौटे प्रवासियों को भी सरकार द्वारा स्वरोजगार के सिर्फ आश्वासन दिए जा रह हैं, जबकि हकीकत में लोग परेशान हैं.