देहरादून. बुधवार को देहरादून के कालीदास रोड़ स्थित अपने पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने 20 लाभार्थियों को आर्थिक सहायता के चेक वितरित किये. यह चेक विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द अग्रवाल के विवेकाधीन कोष द्वारा स्वीकृति प्राप्त होकर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के जरुरतमंद लोगों को उनकी पुत्री के विवाह एवं अन्य सहायतार्थ के लिए वितरित किये गये. उन्होनें विधानसभा अध्यक्ष का आभार प्रकट किया. मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कहा कि मेरा प्रयास रहता है कि प्रत्येक जरुरतमंद को मदद पहुंच सके.
उन्होंने कहा कि मेरी यह भी कोशिश रहती है कि मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष, विधानसभा विवेकाधीन कोष और हंस फाउंडेशन के माध्यम से गरीब एवं जरुरतमंद व्यक्तियों को सहायता प्राप्त हो सके. उन्होंने कहा कि कच्चा राशन का वितरण, मोदी किचन के माध्यम से भोजन वितरण आदि के कार्य के साथ-साथ सहायता राशि वितरण भी की जा रही है. उन्होनें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को निशुल्क खाद्यान्न वितरण किया जा रहा है.
सहायता प्राप्त करने वालों में मुख्य रुप से नरेश कुमार, लक्ष्मी देवी, सुमित्रा थापा, शांति प्रसाद उनियाल, सीता देवी, प्रकाशी देवी, सुशीला देवी, विजेन्द्र भट्ट, लीलावती, सुनीता, सपना थापा, उमा शर्मा, रीता गुरुंग, मीना चन्दोला, सुरेन्द्र कुमार यादव, रामकुमारी, सुनीता, केशव, सूरज आदि प्रमुख रहे. इस अवसर पर भाजपा के मण्डल अध्यक्ष राजीव गुरुंग, पार्षद संजय नौटियाल, नन्दनी शर्मा, राकेश शर्मा, नैन सिंह पंवार आदि उपस्थित रहे.