देहरादून. उत्तराखंड में आज फिर कोरोना ने ऊंची छलांग लगा दी है यहां 68 नए मरीजों में कोरोना वायरस मिला है. राज्य में इस तरह से अब तक संक्रमित होने वालों का आंकड़ा 3373 पर पहुंच गया है. राहत की बात यह है कि राज्य में कोरोना से 2706 लोग ठीक हो चुके हैं. कोरोना से उत्तराखंड में 46 लोगों की जान भी गई है. राज्य में कोरोना के 592 एक्टिव केस हैं और ठीक होने की दर यानी रिकवरी रेट 80.23 प्रतिशत देश के अन्य राज्यों से बेहतरीन है.
आज के आंकड़ों से राज्य सरकार की चिंता बढ़ेगी. क्योंकि पिछले दिनों से कोरोना का आंकड़ा काबू में था. आज 68 मामलों में ऊधमसिंह नगर में सबसे ज्यादा कोरोना का कहर बरपा है और यहां के 41 लोगों की रिपोर्ट पोजिटिव आई है. टिहरी गढ़वाल से भी एक व्यक्ति की रिपोर्ट में कोरोना मिला है. देहरादून में 10, हरिद्वार में 7, नैनीताल में 4, पौड़ी 1, उत्तरकाशी 1 और चंपावत के 2 लोग भी संक्रमित पाए गए हैं.