हल्द्वानी में 500 बैड की क्षमता को एक और कोविड केयर सेंटर
देहरादून. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत जी ने आज अपने ई संवाद में कहा कि राज्य में कोविड से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. आज हमारे पास वेंटिलेटर, आईसीयू, बैड एवं अन्य आवश्यक संसाधन उपलब्ध हैं. प्रदेश में प्रतिदिन 02 हजार से अधिक कोरोना टेस्ट हो रहे हैं, कुछ और ट्रू-नेट मशीन हमें मिलने वाली है, जिससे टेस्टिंग में और तेजी आयेगी. प्रदेश में कुल 22 हजार बैड की क्षमता के कोविड केयर सेंटर बनाये गये हैं, हल्द्वानी में 500 बैड की क्षमता को एक और कोविड केयर सेंटर बनाया जा रहा है.
आत्मनिर्भर भारत के लिए गांवों का विकास जरूरी
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हमें प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से कार्य करने होंगे. अवसर को चुनौतियों में बदलना होगा. देश के समग्र विकास के लिए गांवों का विकसित होना जरूरी है. इसी उद्देश्य से प्रधानमंत्री जी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए देशवासियों को 20 लाख करोड़ रूपये का पैकेज दिया है. हमें स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देना होगा. देश में गरीबों को राहत पहुंचाने के लिए नवम्बर माह तक लोगों को 05-05 किग्रा राशन निःशुल्क वितरित किया जा रहा है. भारत आत्मनिर्भरता की ओर तेजी से अग्रसर है. आज भारत पीपीई किट, एन-95 मास्क की देश में पूर्ति के साथ ही, जरूरतमंद देशों को निर्यात भी कर रहा है. प्रधानमंत्री जी के डिजिटल इंडिया के परिणामस्वरूप आज लोगों को बड़ी राहत मिली है. डिजिटल इंडिया के प्रत्यक्ष परिणाम आज सबके सामने हैं.