देहरादून. उत्तराखंड में दो दिनों से कोरोना के बढ़ते मामलों ने फिर सरकार की टेंशन बढ़ा दी है. राज्य में आज भी कोरोना ने भारी प्रकोप दिखाया और राज्य में 71 लोग पोजिटिव पाए गए. इस आंकड़े के साथ राज्य में अब कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 3608 हो गई है. यह बात राहत की है कि कोरोना से 2856 लोग ठीक भी हो चुके हैं और राज्य में एक्टिव केस 671 ही है.
राज्य में कोरोना के सामने 49 जिंदगी जा चुकी हैं. आज की रिपोर्ट के अनुसार उत्तराखंड का मैदानी जिले ऊधमसिंह नगर में कोरोना ब्लास्ट हो गया है, यहां 38 लोगों की रिपोर्ट में कोविड 19 की पहचान हुई है. हरिद्वार 11, देहरादून 6, नैनीताल 6, पौड़ी 5, अल्मोड़ा 2, चमोली 1, टिहरी 1 व्यक्ति कि रिपोर्ट में कोरोना मिला है. बता दें कि कल भी 120 लोगों की रिपोर्ट में कोराेना संक्रमण मिला था.