देहरादून. उत्तराखंड में आज कोरोना के आंकड़े ने पिछले सारे रिकार्ड तोड़ते हुए एक दिन में ही दोहरा शतक छू लिया. राज्य में आज कोरोना के 199 संक्रमितों के मिलने से एक बार फिर हड़कंप मच गया है. राज्य में इस आंकड़े के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 3982 हो गई है और एक्टिव केस भी 904 हो गए हैं. राज्य में 2995 लोग ठीक हो चुके हैं.
रिकवरी रेट 80 से फिसला
बड़ी संख्या में नए मरीजों के मिलने से राज्य का रिकवरी रेट भी फिसल गया है और यह 75.19% पर आ गया है. आज के आंकड़े की बात करें तो ऊधमसिंह नगर में ही 91 लोग कोरोना पोजिटिव पाए गए हैं, जबकि नैनीताल के 34 लोगों में कोरोना संक्रमण मिला है. देहरादून 27, हरिद्वार 30, पौड़ी, चमोली 3-3 और चंपावत के 1 व्यक्ति में कोरोना मिला है. आज टिहरी जनपद में कोरोना की खबर ने लोगों को फिर चिंता में डाल दिया यहां 10 लोगों को कोरोना पोजिटिव पाया गया है.