मुनिकीरेती. जनपद टिहरी गढ़वाल के थाना मुनिकीरेती क्षेत्रान्तर्गत आज दिनांक जमोला, मुनिकीरेती से गुलर की तरफ जा रहा एक छोटा हाथी अनियंत्रित होकर बांसकाटल के समीप पटल गया, जिसमें 22 स्कूली छात्र-छात्राएं सवार थे।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी टिहरी के आदेशानुसार टिहरी पुलिस तुरन्त मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया.
मिली जानकारी के अनुसार इस दुर्घटना में 08 छात्र-छात्राएं घायल हुए हैं, जिसमें से 06 को सामान्य चोटें व 02 को गम्भीर चोटें आयी हैं। घायल छात्र-छात्राओं को पुलिस द्वारा अविलम्ब उपचार हेतु बांसकटल स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां से गम्भीर रुप से घायल 02 छात्राओं को हॉयर-सेन्टर रेफर किया गया है।
पूछताछ करने पर पता चला कि उक्त वाहन जमोला से उद्यान विभाग का सामान छोड़ने के पश्चात गुलर की तरफ जा रहा था कि तभी स्थान बांसकटल में उक्त वाहन की स्पीड कम होने के कारण घेरघार इंटर कॉलेज के घर जाते हुये छात्र-छात्राएं उसमें दौड़ कर पीछे से चढ़ गये, जिस कारण उक्त वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया।
प्रभारी निरीक्षक थाना मुनिकीरेती श्री कमल मोहन भण्डारी, वरिष्ठ उप-निरीक्षक थाना मुनिकीरेती श्री रमेश कुमार सैनी, प्रभारी चौकी व्यासी उप-निरीक्षक मोहन सिंह नेगी, थाना मुनिकीरेती, आरक्षी पंकज सालार, चौकी शिवपुरी, आरक्षी मनीष रावत, चौकी गूलर, थानामुनिकीरेती और आरक्षी देवराज, थानामुनिकीरेती टिहरी गढ़वाल ने मौके पर पहुंच मित्र पुलिस का फर्ज निभाकर अपना दायित्व निभाया।