ऋषिकेश. विधानसभा ऋषिकेश में भी आम आदमी पार्टी की सक्रियता बढ़ने लग गई है. पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा कोविड 19 के मध्ययनजर लोगों की ऑक्सीजन जांच भी की जा रही है, वहीं पार्टी अपना संगठन भी बढ़ा रही है. पार्टी ने आज रायवाला में पूर्व सैनिकों व कई महिलाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई गई व पूर्व सैनिक देवराज सिंह नेगी को रायवाला की क्षेत्र की ज़िम्मेदारी दी गई.
आम आदमी पार्टी ही रोकेगी उत्तराखंड से पलायन
ऋषिकेश विधानसभा प्रभारी अमित विश्नोई जी ने कहा कि उत्तराखण्ड में भाजपा कांग्रेस के विकल्प के रूप में जनता आम आदमी पार्टी का स्वागत कर रही है. क्योंकि उन्हें लगता है कि आम आदमी पार्टी ही उत्तराखंड से पलायन को रोक सकती है, क्योंकि उत्तराखंड में पलायन का मुख्य कारण प्रदेश की खराब शिक्षा व स्वास्थ व्यवस्थाएं हैं. उन्होंने कहा कि राज्य बनने के दो दशक बाद भी विकास का कोई नियोजित मॉडल नहीं बना है और पलायन दिनों दिन बढ़ रहा है.
2022 में सूबे की सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी
पलायन आयोग बनाने से पलायन नहीं रुक सकता, इसके लिये धरातल पर रोजगारपरक योजनायें बनानी होंगी. आम आदमी पार्टी का मजबूत सांगठनिक ढांचा तैयार करने के लिये सदस्यता अभियान भी चलाया गया है. साथ ही अगामी 2022 में आप सूबे के सभी सीटों पर चुनाव दमखम के साथ लड़ेगी.
उन्होंने बताया कि आप कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव में जाकर लोगों की ऑक्सीजन व पल्स जांची जा रही है और घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनने की सलाह दी जा रही है. जो जो लोग बिना मास्क के घूम रहे हैं उनको मास्क देकर कोरोना के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस कार्य में नवीन मोहन, विजय पंवार, डॉक्टर हरवेन्द्र त्यागी, दिनेश कुलियाल, दिनेश असवाल, चन्द्र मोहन भट्ट, लाल मणि रतूड़ी, गणेश बिजल्वाण, सुनील सेमवाल, ज्ञान चमोला, अरविन्द जोशी, मयंक जुगरान, ज्ञान रावत, सुनील जखमोला आदि सहयोग कर रहे हैं.