रूद्रप्रयाग. स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय आशा सम्मेलन एवं सम्मान समारोह में ऊखीमठ ब्लाक की धूम रही. वर्ष 2019-20 के लिए संगीता देवी (ऊखीमठ ब्लाक) को सर्वश्रेष्ठ आशा व गीता देवी (ऊखीमठ ब्लाक) को सर्वश्रेष्ठ आशा फेसिलिटेट का प्रथम पुरस्कार प्रदान किया गया. जबकि सर्वश्रेष्ठ ब्लाक समन्वयक का पुरस्कार संयुक्त रूप से जगजीत सिंह (ऊखीमठ ब्लाक) व नागेश्वर बगवाड़ी के नाम रहा. इस अवसर पर उत्कृष्ट सेवा के लिए 38 व सराहनीय कार्य की श्रेणी में 50 अधिकारी-कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया.
आशा कार्यकत्रियों की अहम भूमिका : जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल
नगर स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में आयोजित आशा सम्मेलन का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल व अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मंगेश घिल्डियाल ने कहा कि स्वास्थ्य मानकों के लक्ष्यों को हासिल करने सहित विभिन्न सरकारी योजनाओं के सफलतापूर्वक सचांलन में आशा कार्यकत्रियों की अहम भूमिका है. उन्होंने मातृ मृत्यु के मामलों की सभी आशंकाओं को शून्य करने व स्वास्थ्य मानकों को सुधारने के लिए आशा कार्यकत्रियों से विशेष निगरानी व ऐहतियात बरतने की अपील की. कहा कि महिला हिंसा, भ्रूण हत्या, बाल कुपोषण व महिलाओं से जुडी समस्याओं को समाधान हेतु उचित पटल पर रखने के लिए जनपद में 10 सदस्यीय दल का गठन किया जा रहा है.
आशा कार्यकत्रियां स्वास्थ्य विभाग की रीढ : CMO
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. एस.के. झा ने कहा कि आशा कार्यकत्रियां स्वास्थ्य विभाग की रीढ हैं उन्होंने गर्भवती महिलाओं की शत-प्रतिशत सुरक्षित संस्थागत प्रसव सुनिश्चित करवाने तक निरंतर प्रभावी निगरानी करने, पूर्ण प्रतिरक्षण आदि कार्य और अधिक प्रभावी ढंग से करने की अपील की. नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गीता झिंक्वाण द्वारा आशा कार्यकत्रियों द्वारा स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने पर सराहना की. श्रीमती ऊषा घिल्डियाल द्वारा जनपद की विषम भौगोलिक परिस्थ्तियों के दृष्टिगत अधिक खतरे वाली गर्भवती महिलाओं के मामलों में विशेष ध्यान देने के साथ-साथ अतिरिक्त सावधानी बरतने पर जोर देते हुए आशा कार्यकत्रियों को प्रोत्साहित किया. कार्यक्रम में श्रीमती उषा झा द्वारा बेटी व नारी विमर्श पर स्वरचित कविताओं का पाठ कर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान से प्रत्येक व्यक्ति के जुड़ने पर जोर दिया.
मुन्नी देवी जखोली, रेखा देवी अगस्त्यमुनि आदि भी सर्वश्रेष्ट कार्यकत्री पुरस्कार से सम्मानित
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा सर्वश्रेष्ट आशा कार्यकत्री पुरस्कार की श्रेणी में श्रीमती संगीता (सारी, ऊखीमठ), श्रीमती मुन्नी देवी (कंडाली, जखोली), श्रीमती रेखा देवी (जलई, अगस्त्यमुनि) व सर्व सर्वश्रेष्ट आषा फेसिलिटेटर पुरस्कार की श्रेणी में श्रीमती गीता रावत (दैड़ा, ऊखीमठ), श्रीमती विमला (दिगधार, जखोली ), रचना भट्ट (चोपडा अगस्त्यमुनि) को क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने के लिए क्रमश: पांच, तीन व एक हजार की इनामी राषि के चेक व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया. सर्वश्रेष्ठ ब्लाक कार्डिनेटर के पुरस्कार के लिए जगजीत सिंह (ऊखीमठ) व नागेष्वर बगवाडी को ढाई-ढाई हाजर की की इनामी राशि व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर बेटी बचाओ-बेटी पढाओ विषय पर एक्सल नाट्य दल द्वारा प्रस्तुति दी गई. कार्यक्रम में ब्लाक प्रमुख जखोली श्री प्रदीप थपलियाल, ब्लाक प्रमुख अगस्त्यमुनि श्रीमती विजया देवी ,महिला कल्याण अधिकारी दीपिका कंडवाल, अंजना गैरोला, डा. नीतू तोमर आदि उपस्थित रहे. संचालन श्री केएन सेमवाल द्वारा किया गया.