देहरादून. उत्तराखण्ड के लोकपर्व इगास-बग्वाल को लेकर मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने अवकाश की घोषणा की है. यह दूसरा मौक़ा है जब उत्तराखण्ड में लोकपर्व इगास को लेकर अवकाश घोषित किया गया है. इससे पूर्व पिछले वर्ष भी मुख्यमंत्री श्री धामी द्वारा इगास हेतु अवकाश घोषित किया गया था.
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि आवा! हम सब्बि मिलके इगास मनोला नई पीढ़ी ते अपणी लोक संस्कृति से जुड़ोला लोकपर्व ‘इगास’ हमारु लोक संस्कृति कु प्रतीक च. ये पर्व तें और खास बनोण का वास्ता ये दिन हमारा राज्य मा छुट्टी रालि, ताकि हम सब्बि ये त्योहार तै अपणा कुटुंब, गौं मा धूमधाम सै मने सको.
आवा! हम सब्बि मिलके इगास मनोला
नई पीढ़ी ते अपणी लोक संस्कृति से जुड़ोलालोकपर्व ‘इगास’ हमारु लोक संस्कृति कु प्रतीक च। ये पर्व तें और खास बनोण का वास्ता ये दिन हमारा राज्य मा छुट्टी रालि, ताकि हम सब्बि ये त्योहार तै अपणा कुटुंब, गौं मा धूमधाम सै मने सको।
— Pushkar Singh Dhami (@pushkardhami) October 25, 2022
मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने कहा कि इगास बग्वाल उत्तराखंड वासियों के लिए एक विशेष स्थान रखती है. यह हमारी लोक संस्कृति का प्रतीक है. हम सब का प्रयास होना चाहिए कि अपनी सांस्कृतिक विरासत और परंपरा को जीवित रखें। नई पीढ़ी हमारी लोक संस्कृति और पारम्परिक त्योहारों से जुड़ी रहे, ये हमारा उद्देश्य है. बता दें कि यह इगास दीपावली के 11वें दिन मनाया जाता है.