देहरादून. अगर आप उत्तराखंड के बाहर रहते हैं और उच्च कक्षाओं में प्रवेश लेकर पढ़ाई जारी रखना चाहते हैं, तो यह खबर भी पढ़ लें. देश के 14 केंद्रीय विश्वविद्यालयों और 4 अन्य युनिर्वसिटीज में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है. अवेदन आनलाइन किए जा सकते हैं. इन युनिर्वसिटी में सत्र 2020-21 के लिए प्रवेश केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (सीयूसीईटी) की मैरिट के आधार पर होगा. आनलाइन आवेदन की तिथि 11 अप्रैल तक है.
इन सभी 18 विश्वविद्यालयों में स्नातक और स्नातकोत्तर और रिसर्च प्रोग्राम में दाखिले के लिए संयुक्त प्रवेश परीक्षा राजस्थान केंद्रीय विश्वविद्यालय आयोजित करेगा. केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2020 (सीयूसीईटी) में भाग लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र भरना होगा. डिग्री प्रोग्राम के अंतिम वर्ष और 12वीं कक्षा की पढ़ाई कर रहे छात्र भी इस संयुक्त प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं.
- सीयूसीईटी 2020 के लिए एडमिट कार्ड 18 मई
- स्नातक और स्नातकोत्तर की संयुक्त प्रवेश परीक्षा 30 व 31 मई को
- शोध पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 6 और 7 जून को
- इन सभी संयुक्त प्रवेश परीक्षाओं का परिणाम 26 जून को जारी होगा.
- छात्र इस संदर्भ में अधिक जानकारी www.cucetexam.in पर देख सकते हैं.