देहरादून. उत्तराखंड में सेना में अग्निवीर के रूप में भर्ती होने का इंतजार कर रहे बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है. भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है और गढ़वाल व कुमाऊं के उन स्थानों का भी ऐलान किया गया हैं जहां यह भर्ती होनी है.
बता दें कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से शुक्रवार को मुख्यमंत्री आवास में जोनल रिक्रूटिंग ऑफिसर मेजर जनरल एन.एस. राजपुरोहित ने शिष्टाचार भेंट कर अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के बारे में अवगत कराया. उन्होंने बताया कि भर्ती प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गया है.
मेजर जनरल राजपुरोहित ने बताया कि गढ़वाल क्षेत्र के सभी ज़िलों के लिए भर्ती रैली 19 से 31 अगस्त तक कोटद्वार में आयोजित की जाएगी. इसी प्रकार कुमाऊँ क्षेत्र में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल और उधमसिंह नगर के लिए भर्ती रैली (Agneepath Recruitment rally) 20 से 31 अगस्त तक रानीखेत में आयोजित होगी. उन्होंने बताया कि चम्पावत और पिथौरागढ़ जनपदों के लिए 05 से 12 सितम्बर तक पिथौरागढ़ में भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. मुख्यमंत्री श्री धामी ने मेजर जनरल एन.एस. राजपुरोहित को आश्वासन दिया कि राज्य सरकार भर्ती प्रक्रिया में सेना को हर सम्भव सहयोग उपलब्ध कराएगी.