देहरादून. गुरुवार को मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने विधानसभा स्थित पंत भवन में केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के सम्बन्ध में प्रेस वार्ता की.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Shri Narendra Modi) जी के नेतृत्व में देश विकास पथ पर आगे बढ़ रहा है. एक तरफ जहां दुनिया के कई बड़े देश विभिन्न संकटों से घिरे हुए हैं वहीं भारत न केवल हर चुनौती का सफलतापूर्वक सामना कर रहा है बल्कि विश्व का मागदर्शन भी कर रहा है.
उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना (Agneepath Scheme) के अंतर्गत सेना में अग्निवीरों (fire fighters) को नियुक्त किया जाएगा, इससे ना केवल देश के युवाओं को बड़े स्तर पर रोजगार मिलेगा बल्कि हमारी सेनाएं भी और अधिक युवा व सशक्त होंगी. उन्होंने अग्निपथ योजना के लिए प्रदेश की सवा करोड़ जनता की ओर से प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया.
उन्होंने कहा कि एक सैनिक पुत्र होने के नाते मैं स्वयं भी अपने को गौरवान्वित महससू कर रहा हूं कि मुख्य सेवक के रूप में इस योजना को उत्तराखण्ड में लागू करने का अवसर प्राप्त होगा. मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि सेना में भर्ती होने का सपना रखने वाले उत्तराखण्ड के युवाओं के लिए तो ये योजना अत्यंत लाभकारी सिद्ध होने वाली है. ह
मने तय किया है कि अग्निपथ योजना के अंतर्गत माँ भारती की सेवा के उपरांत अग्निवीरों को राज्य सरकार उत्तराखण्ड पुलिस (Uttarakhand Police) आपदा प्रबन्धन, (Char Dham Yatra) प्रबन्धन सहित अनेक सेवाओं में प्राथमिकता प्रदान करेगी, तत्सम्बन्धी नियम शीघ्र ही तय किए जायेंगे. मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं के सर्वांगीण विकास व उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करने हेतु हमारी सरकार पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है और हम निरंतर इस दिशा में प्रयासरत रहेंगे.