ऋषिकेश. एम्स ऋषिकेश में लिए सैम्पलों में 3 और लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. यह तीनों लोग अभी हाल ही में विभिन्न राज्यों से ऋषिकेश लौटे थे. जानकारी देते हुए एम्स ऋषिकेश के पीआरओ हरीश मोहन थपलियाल ने बताया कि गीता नगर गली नंबर 1 आईडीपीएल का रहने वाला 42 वर्षीय व्यक्ति 10 जून को गाजियाबाद से ऋषिकेश लौटा था और उसी दिन से होम क्वारन्टीन था. इसका ऐम्स की ओपीडी में 13 जून को सैंपल लिया गया.
रिपोर्ट में यह पॉजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव पाया गया दूसरा व्यक्ति 20 साल की उम्र का है. यह 12 जून को कासगंज उत्तर प्रदेश से ऋषिकेश लौटा था. मूल रुप से यूपी का रहने वाला यह व्यक्ति वर्तमान में शिवाजी नगर ऋषिकेश में रह रहा है. यह 12 तारीख से ही होम क्वारंटीन था. इसका सैंपल 13 जून को लिया गया था.
शिवाजीनगर का यह व्यक्ति एम्स में ही पूर्व से भर्ती एक कोविड पॉजिटिव मरीज का अटेंडेंट है. इनके अलावा एक 34 वर्षीय महिला भी पॉजिटिव पायी गई. यह दिल्ली की रहने वाली है और वर्तमान में आवास विकास कॉलोनी, ऋषिकेश में रहती है. यह महिला दिल्ली से 12 जून को ऋषिकेश लौटी थी और तब से ही अपने आवास विकास स्थित घर में क्वारंटीन थी. इसके पति की दिल्ली में कोविड जांच हो चुकी है, जिसमें वह पॉजिटिव पाए गए थे. उन्होंने बताया कि इस महिला का पति भी वर्तमान में एम्स में ही भर्ती है. इन तीनों कोरोना पॉजिटिव लोगों के बारे में स्टेट सर्विलांस ऑफिसर को सूचित कर दिया गया है.
राज्य का आंकड़ा 1819