चंपावत. आज आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड में नौकरी के लिए बेरोजगारों के साथ आउटसोर्सिंग के नाम पर किए जा रहे छल का भंडाफोड़ किया है. आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री के कंडीडेट कर्नल अजय कोठियाल ने उत्तराखंड में रोजगार के लिए दर दर भटकते युवाओं से आउटसोर्सिंग के नाम पर की जा रही लूट को उजागर करते हुए कहा कि उत्तराखंड सरकार के विभागों में नौकरी के लिए युवाओं को इस कदर ठगा जा रहा है कि उन्होंने खुद यहां आउटसोर्सिंग कंपनी में अप्लाई किया और 25000 रुपए लेकर कर्नल अजय कोठियाल को भी चौकीदार की नौकरी का नियुक्ति पत्र मिल गया.
कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि 8445 की नौकरी के लिए उनसे 25000 रुपए एक ट्रस्ट के नाम पर चंदा लिया गया और उन्हें चंपावत में चौकीदार की नौकरी का नियुक्ति पत्र मिल गया. कर्नल अजय कोठियाल ने कहा कि ए स्वायर नाम की कंपनी को उत्तराखंड के बेरोजगारों को ठगने और आउटसोर्सिंग के जरिए रिक्त पदों पर भरने का काम दिया गया है और इसी कंपनी के संस्थापक के ट्रस्ट में 25000 रुपए बेरोजगारों से जमा करवाकर चौकीदार की नौकरी बिना किसी इंटरव्यू की दी गई है.
कर्नल कोठियाल ने ली बेरोजगारों का चौकीदार बनने की शपथ
कर्नल कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड के युवाओं को बेरोजगार करने का काम उत्तराखंड की भाजपा सरकार कर रही है. उत्तराखंड का युवा एक तरफ बेरोजगारी की मार झेल रहा है, दूसरी तरफ आउटसोर्सिंग कंपनियों की लूट का शिकार हो रहा है. कर्नल कोठियाल ने कहा कि उत्तराखंड में आउटसोर्सिंग के जरिए नौकरी की प्रक्रिया तुरंत बंद की जानी चाहिए, वरना वे युवाओं के भविष्य के लिए धरना प्रर्दशन करेंगे.
कर्नल कोठियाल ने कहा कि सरकार एक तरफ कह रही है कि हम रोजगार बढ़ा रहे हैं, जबकि असल में सरकार लूट को बढ़ा रही है. कर्नल कोठियाल ने शपथ ली कि मैं शपथ लेता हूं कि मैं उत्तराखंड के हर बेरोजगार का चौकीदार बनूंगा और उत्तराखंड के युवा को रोजगार के नाम पर ऐसा नहीं ठगने दिया जाएगा.