नरेंद्रनगर. शिखर स्कालर्स ऐकडमी हाईस्कूल गजा (Shikhar Scholars High School Gaza) का बोर्ड परीक्षा फल शत-प्रतिशत रहने पर अभिभावक संघ के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह खाती व उपाध्यक्ष दिनेश प्रसाद उनियाल ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य कुंवर सिंह खाती तथा उप प्रधानाचार्य ललित सेमवाल सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं की मेहनत के लिए बधाई दी है.
शिखर स्कालर्स ऐकडमी हाईस्कूल गजा में इस साल हाई स्कूल में कुल 26 छात्र छात्राओं ने परीक्षा दी है, जिसमें सभी 26 छात्र-छात्राएं प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. विद्यालय के छात्र शाहिल रावत ने 93% अंक हासिल किए हैं, जबकि गणित में शत प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. ग्राम सैण पट्टी क्वीली निवासी शाहिल रावत के माता पिता तथा अभिभावक ने इसका श्रेय शिक्षकों को दिया है. अभिभावक धर्मेन्द्र सिंह सजवाण ने बताया कि विद्यालय का अनुशासन, शिक्षकों की मेहनत व शाहिल की लगन से ही गांव के गरीब बच्चे ने 93% अंक प्राप्त किए हैं. विद्यालय के प्रधानाचार्य व शिक्षकों ने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दी हैं.
शिक्षकों की मांग पर आंदोलन का केंद्र रहा आर्दश कालेज अखोड़ी
वहीं टिहरी जनपद के राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी (Government Inter College Akhori) के छात्र सूरज भट्ट पुत्र श्री शिव प्रसाद भट्ट ने हाई स्कूल परीक्षा में अखोड़ी विद्यालय का नाम रोशन करते हुए 85.6% अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया है. सूरज भट्ट के अच्छे नंबरों से पास होने पर स्थानीय युवा राकेश मेहरा ने बधाई दी है.
बता दें कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाला यह अटल आर्दश कालेज अखोड़ी बीते सत्र में शिक्षकों के कई पद रिक्त होने के कारण लंबे आंदोलन और भूख हड़ताल का केंद्र रहा. परीक्षाओं के बहिष्कार की चेतावनी और आंदोलन के बाद स्थानीय नेताओं व सरकार के झूठे आश्वासनों से यहां शिक्षक तो नहीं मिले, लेकिन सूरज भट्ट जैसे कुछ बच्चों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.
आदर्श विद्यालय रा.इं.का. अखोडी के अभिभावक संघ अध्यक्ष विक्रम घनाता के अनुसार पिछले सत्र में जो 2 पर रिक्त थे वह अब बढ़कर 5 हो गए हैं. जिनमें प्रवक्ता रसायन विज्ञान, प्रवक्ता गणित, प्रवक्ता अर्थशास्त्र, प्रवक्ता राजनित्ति शास्त्र, प्रवक्ता भूगोल, एल.टी. गणित आदि के पद रिक्त हैं.