ऋषिकेश. 22 मार्च से 31 मार्च तक ऋषिकेश-देवप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 10 दिन के लिए बंद किए जाने का निर्णय जिला प्रशासन ने लिया है. यात्रा सीजन शुरू होने से पूर्व चारधाम ऑलवेदर सड़क परियोजना पर बड़ी चट्टानों को तोड़ने का काम ज्यादा तीव्र गति से किया जाना है, इसलिए ऋषिकेश-देवप्रयाग-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग दस दिन तक यातायात बंद रहेगा.
उत्तराखंड सरकार आल वेदर परियोजना का कार्य तेजी से करने के लिए निर्माण एजेंसियां को कह चुकी है ताकि गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ, बद्रीनाथ यात्रा के दौरान आने वाले श्रदधालुओं को किसी तरह की बाधा न हो. इस अवधि के दौरान छोटी गाड़ियां देवप्रयाग-खाडी-ऋषिकेश मार्ग पर से जाएंगी, जबकि भारी वाहनों को मलेथा-पीपलडाली-कोटी कालोनी-चंबा-ऋषिकेश मार्ग पर भेजा जायेगा.