अल्मोड़ा. कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए शहरों से लेकर गांव तक राज्य सरकारें उपाय योजनाओं में जुटी हुई हैं. उत्तराखंड के गांव गांव में कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए ग्राम पंचायतों के जरिए गांवों में हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया जा रहा है. तहसील द्वाराहाट के ग्राम गोपटली में भी कल सोमवार को पूरे गांव में हाइपो क्लोराइड का छिड़काव किया गया.
जिला अल्मोड़ा से कौथिग फाउंडेशन के सदस्य श्री महेंद्रसिंह मेहरा ने बताया कि ग्राम पंचायत गोपटली के ग्राम प्रधान तारा सिंह के साथ गांव को सैनेटाइज करने की इस मुहिम में विजय मेहरा, महेश मेहरा, मोहित मेहरा ने हाथ बंटाया.
कौथिग फाउंडेशन के सदस्य श्री महेंद्रसिंह मेहरा लाकडाउन की वजह से इन दिनों गांव में ही हैं और गांव में लोगों को सोशल डिस्टेंस, स्वच्छता और कोरोना की रोकथाम के लिए राज्य सरकार की गाइडलाइनों से जागरूक कर रहे हैं.