दिल्ली. भारतीय दलित साहित्य अकादमी नई दिल्ली के 37वें राष्ट्रीय अधिवेशन के अवसर पर शनिवार 11 दिसम्बर 2021 को पंचशील आश्रम नई दिल्ली में भीम राव आम्बेडकर फैलोशिप अवार्ड बांटे गए.
इस बार उत्तराखंड से श्री शिवदेव सिंह शाह, श्री महावीर श्रीयाल और प्रधान श्री किशन वेदवाल जी को भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा डॉ. बी.आर. आंबेडकर फैलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया गया. मूलत: घनसाली क्षेत्र के रहने वाले श्री शिवदेव सिंह शाह, श्री महावीर श्रीयाल और प्रधान श्री किशन वेदवाल जी क्षेत्र में सामाजिक चिंतन के लिए लगातार सक्रिय रहे हैं और वंचित, शोषित समाज के लिए आवाज बुलंद करने वालों में अग्रणी हैं. समाज के लिए सतत चिंतन के लिए भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा अपनी इन तीन सामाजिक प्रतिभाओं को आंबेडकर फैलोशिप अवार्ड से सम्मानित किए जाने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जाहिर की है.
सामाजिक चिंतक श्री शिवदेव सिंह शाह ने अकादमी का धन्यवाद देते हुए कहा कि इस सम्मान से नई ऊर्जा मिली है. शाह ने कहा कि विश्वरत्न बाबासाहेब डॉ. बी.आर. आम्बेडकर जी की विचारधाराएं समाज के आमजन तक पहुंचाना व आचरण में सम्माहित होना ही किसी राष्ट्रीय पुरस्कार से कम नहीं है.
शिवदेव सिंह शाह ने कहा कि आज हमारा समाज बदल रहा है. उन्होंने कहा कि बाबासाहेब के साथ ही झांसी की रानी झलकारी बाई, नङ्गेली, ज्योतिबा फुले, सावित्री बाई फुले, दीनाभान, स. पेरियार, मा. काशीराम, बहन मायावती जी व बहुजन समाज के अग्रदूतों से प्रेरणा लेकर अन्तर्मन से समाज में व्याप्त अमानवीय विचारधाराओं का सदैव वैचारिक सुधार का प्रयास करेंगे. साथ ही सम्पूर्ण समाज को एकजुट कर बहुजन शक्ति के रूप में स्थापित करने अग्रसर रहेंगे.