बड़कोट. उत्तरकाशी जनपद के सामाजिक कार्यकर्ता चंद्र लाल भारती (Chandra Lal Bharti) को डा. भीम राव आम्बेडकर फैलोशिप अवार्ड (Ambedkar Fellowship Award) के लिए चयनित किया गया है. ग्राम ब्यांली, पोस्ट ऑफिस पूजेली, पट्टी बनाल, तहसील बड़कोट उत्तरकाशी के रहने वाले चंद्रलाल भारती को भारतीय दलित साहित्य अकादमी नई दिल्ली के 38वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान 11-12 दिसम्बर 2022 को यह अवार्ड देकर सम्मानित किया जाएगा.
चंद्र लाल भारती सामाजिक चिंतन के लिए लगातार सक्रिय रहे हैं और वंचित, शोषित समाज के लिए आवाज बुलंद करने वालों में अग्रणी रहे हैं. वे लगातार अनुसूचित जाति और जनजाति के समाज हित के लिए कार्य कर रहे हैं. 2001 में अनुसूचित जाति/ जनजाति संगठनों का अखिल भारतीय परिसंघ में जनपद महासचिव के पद पर जिम्मेदारी मिलने के बाद से चंद्र लाल भारती ने जनपद में विभिन्न विभागों में अनुसूचित जाति के कर्मियों की पदोन्नति आदि कार्मिक हित एवं समाज हित में कार्य कर रहे हैं.
इन्ही समाज हित के लिए किए गए प्रयास के लिए उन्हें भारतीय दलित साहित्य अकादमी द्वारा आंबेडकर फैलोशिप अवार्ड से सम्मानित किया जायेगा. भारती ने समाज के शिक्षकों की पदोन्नति, दूरस्थ ब्लॉकों में तैनात शिक्षकों के आदेश संशोधित कर सुगम स्थानों पर तैनाती, वर्ष 2002 में शिक्षा विभाग के अन्तर्गत शिक्षा मित्र एवं शिक्षा बन्धुओं की विज्ञप्ति जारी करवाने, अनुसूचित जाति एवं जनजाति हेतु पद आरक्षित करवाने उत्तरकाशी में 27.9.2002 से 28.1.2003 तक, कुल 124 दिन का क्रमिक अनशन/धरना कार्यक्रम करवाने के अनेक समाजोपयोगी कार्य किए हैं.
यही नहीं, चन्द्र लाल भारती ने वर्ष 2001 से 2004 तक अपने संगठन के माध्यम से 1400 प्रकरणों का निराकरण करवाया है जो कि अपने आप में बहुत बड़ा रिकार्ड है. वर्ष 2001 से वर्तमान तक श्री चन्द्र लाल भारती लगातार समाजहित में कार्य कर रहा है. समाज के साथ होने वाले असामाजिक तत्वों के अत्याचारों के खिलाफ जहां चंद्र लाल लोगों के मददगार बनकर आते हैं वहीं अत्याचार करने वाले असमाजिक तत्वों के खिलाफ पुलिस से कार्रवाई करवाकर पीड़ितों को न्याय दिलाने में भी अग्रणी रहे हैं.
इसके अतिरिक्त भारती केंद्र व राज्य सरकार की जारी सरकारी योजनाओं का अनुसूचित जाति जनजाति के लोगों तक लाभ पहुंचाने के लिए स्थानीय प्रशासन, समाज कल्याण विभाग आदि सभी स्तर पर तत्पर रहते हैं.