देहरादून. मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने घोषणा की है कि प्रत्येक आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रि के खाते में एक-एक हजार रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी. उत्तराखंड में इनकी संख्या 50 हजार से अधिक है. कोविड-19 के लिए चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों के वेतन से अब एक दिन के वेतन की कटौति नहीं की जाएगी. हालांकि इनके द्वारा सहयोग किया जा रहा था. पर्यावरण मित्रों ने तो स्वयं एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दिया था.
कोविड19 के दृष्टिगत राज्य की आंगनबाड़ी और आशा कार्यकत्रियों के खाते में एक-एक हजार रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी। राज्य के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों और पर्यावरण मित्रों के वेतन से कोविड19 फंड में अब एक दिन के वेतन की कटौती नहीं की जाएगी।
— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) June 25, 2020