घनसाली. उत्तराखंड विधानसभा के आगामी चुनाव से पूर्व राज्य से जुड़ी योजनाओं के लोकार्पण एवं नई घोषणाओं का दौरा जारी है. लेकिन भाजपा द्वारा कई पुरानी घोषणाओं को धरातल पर साकार नहीं होने को लेकर अब कई क्षेत्रों में लोग खुलकर सामने आने लगे हैं.
हालात यह हैं कि घनसाली विधानसभा क्षेत्र के लिए तत्कालीन मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी द्वारा की गई एक घोषणा भी पूरी नहीं हुई है. अब जब राज्य में नई घोषणाओं का पिटारा खुल रहा है, ऐसे में घनसाली की जनता पूर्व मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा पूरी नहीं होने से खुद को ठगा सा महसूस कर रही है.
मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा भी पूरी नहीं करवाने पर स्थानीय जनता अपने विधायक की नाकामी मान रही है. अपने विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को लेकर जनता के आक्रोश का सामना कर रहे घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह को बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर को लेकर जनता की ऐसी ही नारजगी का सामना भी करना पड़ रहा है.
क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़ कब तक ?
इस महाविद्यालय की अनेक समस्याओं को लेकर युवा नेता अम्बिका प्रसाद कंसवाल ने विधायक शक्तिलाल शाह के नाम सोशल मीडिया में खुला पत्र लिखा है. भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता युवा नेता अम्बिका प्रसाद कंसवाल ने लिखा है कि मैं भारतीय जनता पार्टी का कार्यकर्ता हूं और जो लिख रहा हूं सही लिख रहा हूं. अम्बिका प्रसाद कंसवाल ने लिखा कि आखिर कब तक हमारे क्षेत्र की जनता के साथ खिलवाड़ होगा, कब तक इन बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ होगा.
अम्बिका प्रसाद कंसवाल ने पूछा, बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर का क्यों प्रांतीयकरण नहीं हुआ, जब तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र जी ने श्री कैलापीर मेला में जनता के सामने घोषणा की थी, कि बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर का प्रांतीयकरण होगा तो आखिर अब तक क्यों नहीं हुआ? कंसवाल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में लिखा कि मुझे तो लगता है कि शायद आप ही नहीं चाहते कि इन मैनेजमेंट वालों की दुकान बंद हो. बच्चों के साथ खिलवाड़ बंद हो.
अम्बिका प्रसाद कंसवाल ने विकास कार्यों को लेकर भी निराशा जताई है. अम्बिका प्रसाद कंसवाल ने लिखा कि आपके क्षेत्र में कोई उल्लेखनीय काम भी नहीं हो पाया है. कब तक सहन करेगी क्षेत्र की जनता ! कंसवाल ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए लिखा कि आपके पूरे कार्यालय में सिर्फ एक ही मांग रही 5 वर्षों में कि बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर का प्रांतीयकरण हो, लेकिन सब आश्वासन दे कर भाग गए. कंसवाल ने महाविद्यालय में फिर से चुनाव की सुगबुगाहट पर भी ऐतराज जताया है.
बता दें कि बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर के प्रांतीयकरण को लेकर यहां के सामाजिक कार्यकर्ता, छात्रनेता लम्बे समय से मांग कर रहे हैं. श्री कैलापीर मेले में तत्कालीन मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र जी द्वारा इस महाविद्यालय के प्रांतीयकरण का ऐलान हुआ था, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है. अब ठीक चुनाव के पहले लोगों द्वारा अपने विधायक को यह बात याद दिलाई जा रही है, जिसका नुकसान चुनाव में पार्टी को उठाना पड़ सकता है.
डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू
हालांकि जनता के इस मूड को समझकर विधायक शक्तिलाल शाह ने डैमेज कंट्रोल की कवायद शुरू कर दी है. प्रान्तीकरण के सिलसिले में विधायक शक्तिलाल शाह ने हाल ही उच्च शिक्षा मंत्री श्री धन सिंह रावत जी से शिष्ठचार भेंट की है और उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा मंत्री जी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल कॉलेज का प्रान्तीकरण किया जायेगा.