देहरादून. टिक टॉक पर एक वीडियो आजकल वायरल है. सोशल मीडिया में चंद दिनों में ही लाखों लोग “दिल्ली से उत्तराखंड” शीर्षक के इस वीडियो को देख चुके हैं. वीडियो जिसने एक बार देखा वह, एक बार नहीं, बारंबार देख रहे हैं. इस वीडियो में 14 सेकेंड में ही दिल्ली से व्यक्ति उत्तराखंड पहुंच जाता है. बहुत की मनोरंजक और दिल को छू जाने वाला यह वीडियो है यूट्यूब चैनल और टिक टॉक के उत्तराखंडी सुपर स्टार श्री अनिल पानू जी का.
पिथौरागढ़ थल के स्याल्बे गांव के मूल निवासी श्री अनिल पानू
उत्तराखंड के जनपद पिथौरागढ़ थल के स्याल्बे गांव के मूल निवासी श्री अनिल पानू जी इससे पहले यूट्यूब पर अपने खास वीडियो, न्यूज और करोड़ों ब्यूज के जरिए धूम मचा चुके हैं. हजारों उत्तराखंडियों के यूट्यूब चैनल और सोशल प्लेटफार्म चलाने के मार्गदशर्क श्री अनिल पानू जी अब यूट्यूब के बाद टिक टॉक पर लोकप्रियता का आसमान छू रहे हैं. श्री अनिल पानू जी ने हाल ही में टिक टॉक पर अपना अकाउंट बनाया है, जिस पर वे लगातार नए-नए वीडियो डालते रहते हैं. इसी क्रम में हाल ही में उन्होंने “दिल्ली से उत्तराखंड” शीर्षक का एक वीडियो अपलोड क्या किया कि चंद घंटों में वह दुनिया भर में वायरल हो गया. इस श्रृखंला के अब तक पांच वीडियो आ चुके हैं.
बड़े ही रोमांचक अंदाज में चंद सेकेंट में वे दिल्ली से उत्तराखंड अपने घर पहुंच जाते हैं. टिक टॉक वीडियो ऐसे समय में आया है, जब हर कोई अपने घर पहुंचना चाहता है और इस वीडियो में भले किरदार श्री अनिल पानू जी हैं, लेकिन हर उत्तराखंडी को अपने घर पहुंचने का सपना नजर आ रहा. लोग भगवान से कह रहे हैं कि काश ऐसे ही होता!
फेसबुक पर भी इस वीडियो को देखने वालों की संख्या 1 लाख 62 हज़ार के पार
इस मनोरंजक टिक टॉक वीडियो को अभी तक 18 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और करीब 11 हज़ार लोग इसे शेयर कर चुके हैं. 1 लाख 54 हज़ार लोगों ने लाइक भी किया है. यही नहीं फेसबुक पर भी इस वीडियो को देखने वालों की संख्या 1 लाख 62 हज़ार से अधिक पहुंच गई है. साथ ही इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप पर भी यह वीडियो आजकल खूब वायरल हो रहा है.
बता दें कि कुछ महीने पहले वे “द कपिल शर्मा शो” पर श्री अनिल पानू जी का 2017 में भी यूट्यूब पर एक वीडियो पूरे हिंदुस्तान में पांच दिन तक टॉप पर रहा. उनके यूट्यूब चैनल के 7 लाख 2 हज़ार सब्सक्राइबर्स और 25 करोड़ 81 लाख व्यूज हैं. उत्तराखंड का सबसे पहला यूट्यूब सिल्वर बटन श्री पानू जी के चैनल को ही मिला था.
उल्लेखनीय है कि श्री अनिल पानू जी मनोरंजक वीडियो के अलावा अपने सामाजिक कार्यों और बेहतरीन तकनीक ज्ञान के लिए जाने जाते हैं. अपने सामाजिक कार्यों के तहत श्री पानू जी उत्तराखंड के बहुत से प्रसिद्ध लोक कलाकारों के यूट्यूब चैनल बनाने में भी उनकी निःशुल्क मदद की. उन्होंने अमर लोक गायक पप्पू कार्की की माताजी को भी आजीवन एक निर्धारित धनराशि प्रतिमाह देने का संकल्प लिया है, जिसे वे लगातार पूरा कर रहे हैं. रातोंरात टिक टाक पर धूम मचाने वाले वीडियो की सफलता का श्रेय उन्होंने अपने डीओपी और वीडियो एडिटर शिवम कोहली समेत पूरी टीम को दिया है. साथ ही उन्होंने उत्तराखंडवासियों और अपने सभी चाहने वालों का भी दिल से आभार व्यक्त किया है.