लक्ष्मणझूला. पीड़िता अंकिता भंडारी का शव SDRF टीम द्वारा चीला पावर हाउस के बैराज के पास से बरामद कर लिया गया है. परिजनों द्वारा शव की शिनाख्त कर ली गई है. अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है. SDRF टीम लगातार अंकिता भंडारी का शव खोजने के प्रयास में लगी थी और आखिरकार आज शव चीला पावर हाउस के बैराज के पास ढूंढ निकालने में कामयावी मिली है.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी ने शोसल मीडया पेज के जरिए बताया कि आज प्रातः काल बेटी अंकिता का पार्थिव शव बरामद कर लिया गया. इस हृदय विदारक घटना से मन अत्यंत व्यथित है. मुख्यमंत्री ने कहा, दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक पी. रेणुका देवी जी के नेतृत्व में SIT का गठन कर इस गंभीर मामले की गहराई से त्वरित जांच के भी आदेश दे दिए हैं. आरोपियों के गैर कानूनी रूप से बने रिजॉर्ट पर बुल्डोजर द्वारा कार्रवाई भी कल देर रात की गई है. हमारा संकल्प है कि इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा.
यह भी पढ़ें: अभियुक्तों ने अंकिता की हत्या के बाद ऐसी रची साजिश
बता दें कि पहाड़ की बेटी के हत्यारों के अवैध रिसॉट पर मुख्यमंत्री के आदेश पर प्रशासन ने बुलडोजर चलवाया है और किसी भी सूरत में राज्य में ऐसी हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, साफ संकेत दे दिया है. इस घटना के बाद कल शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखण्ड के समस्त रिसॉट की जाँच करने के निर्देश ज़िलाधिकारियों को दिए थे. मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि जो रिसॉट अवैध बने हैं या अवैधानिक रूप से संचालित हैं उनके विरुद्ध तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए. मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि प्रदेश भर में स्थित Hotel/Resort/Guest House आदि में कार्य करने वाले कर्मचारियों से भी उनकी स्थिति के बारे में जानकारी प्राप्त की जाए. उससे संबंधित शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए. इसी के परिणाम स्वरूप राज्य में अवैध रिसॉट के खिलाफ कार्रवाई शुरू हो गई है और बीती राज पहाड़ की बेटी के हत्यारों के अवैध रिसॉट पर बुल्डोजर चलाया गया है.