टिहरी. जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल के अखोड़ी क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सजवाण ने अपने क्षेत्र के लोगों को एक और सौगात दी है, जिसके तहत अखोड़ी में एएनएम उपकेंद्र का भवन जल्द जनता को समर्पित होगा.
भवन निर्माण का लगभग 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो गया है. जिला पंचायत टिहरी द्वारा 15वें वित्त आयोग के अंतर्गत भिलंगना विकास खंड के अखोड़ी में 51 लाख 77 हजार की कुल राशि से यह एएनएम सेंटर बनकर तैयार है. इस कार्य के लिए पहली किश्त 32 लाख 48000 जिला पंचायत टिहरी द्वारा अवमुक्त की गई थी, जिसका पूर्ण उपयोग करते हुए अब अवशेष राशि 19 लाख 29000 की कार्रवाई गतिमान है.
बता दें कि जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल द्वारा 15वें वित्त आयोग की संस्तुतियों के अंतर्गत 2021-2022 के लिए भवन रहित उपकेंद्रों के निर्माण की मद के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग टिहरी गढ़वाल की कार्यदायी संस्था लघु सिंचाई खंड टिहरी गढ़वाल द्वारा बनाए गए इस्टमेट 51.77 के सापेक्ष जिला पंचायत के निवर्तन पर पहली राशि 32.48 लाख स्वीकृत हुई थी, जिसका पूर्ण उपयोग करते हुए अब अवशेष धनराशि 19 लाख 29000 देने की कार्रवाई गतिमान है. स्वास्थ्य उप केंद्र भवन बनकर तैयार हो गया है इस संबंध में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोना सजवाण जी ने एक विशेष बातचीत में बताया कि जनपद के विकास खंड भिलंगना के अखोड़ी में एएनएम उपस्वास्थ्य केंद्र जल्द जनता को समर्पित किया जाएगा.
उल्लेखनीय है कि टिहरी जनपद में जिला पंचायत के माध्यम से जल स्रोतों को पुनर्जीवित करने, रैन शेड, पुलों का निर्माण के कार्य स्कूलों में बालिका शौचालय धरातल पर साकार हुए हैं और अनेकों कार्य गतिमान हैं. जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल जनपद के जर्जर स्कूल भवनों के निर्माण के साथ ही स्वास्थ्य केंद्रों पर भी उल्लेखनीय कार्य कर रही हैं, जिसमें वित्तीय वर्ष 2022-23 में गनवाड़ी स्वास्थ्य उपकेंद्र भवन निर्माण को भी ज़िला पंचायत अध्यक्ष जी द्वारा 45 लाख रूपये की धनराशि जिला योजना से स्वीकृत करवायी गई है अभी हाल ही में जिला पंचायत टिहरी द्वारा जलकूर पम्पिग पेयजल योजना विकासखण्ड प्रतापनगर को भूमि अधिग्रहण /प्रतिकर के लिए 15वें वित्त से 40 लाख रुपये की धनराशि कार्यदायी संस्था अधिशासी अभियंता जल संस्थान नई टिहरी को दे दिए हैं. क्षेत्रवासियों ने अखोड़ी उप ज़िला पंचायत अध्यक्ष जी