नवी मुंबई. प्रजापति समाज विकास मंडल (रजि) राष्ट्रीय सामाजिक संस्था का वार्षिक सम्मेलन 12 फरवरी 2023 को आंध्रकला समिति हाल, सेक्टर 2, शांतिनिकेतन स्कूल के पास नवीन पनवेल में होगा. प्रजापति समाज विकास मंडल के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री चंद्रप्रताप प्रजापति (सी.पी.) ने बताया कि यह वार्षिक सम्मेलन 12 फरवरी को दोपहर 2.30 से शाम 7.30 बजे तक होगा, जिसमें समाज से जुड़े अनेक मसलों पर चर्चा होगी.
उन्होंने बताया कि यह समाज का 18वां वार्षिक सम्मेलन है और इस बार बड़ी संख्या में समाज के कई गणमान्यों लोग सम्मेलन में अपनी उपस्थिति देकर समाज का मार्गदशर्न करेंगे. जिसमें पूर्व कलेक्टर अप्पासाहेब तुकाराम कुंभार (आईएएस), उद्योगपति, बिल्डर व दक्ष संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री सुरेश प्रजापति मुख्य अतिथि के रूप में सम्मेलन की शोभा बढ़ाएंगे.
वहीं विशेष अतिथि के रूप में ओबीसी सेवा संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अशोक विठल सोनवणे, प्रजापति कुंभार वेलफेयर एसो. के प्रेसिडेंट श्री विनोद खीमजी प्रजापति फटानिया, संतराम बीए एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजेंद्र बाबू प्रजापति, समाजसेवी श्रीकांत दुबे उर्फ बाबा पंडित सम्मेलन में अपनी उपस्थिति देंगे. एलआईसी इंडिया के वित्तीय सलाहाकार श्री सर्वजीत प्रजापति के स्वागत अध्यक्षता में सम्मेलन का उदघाटन समाजसेवी व व्यवसायी श्री दिनेश प्रजापति करेंगे.
श्री चंद्रप्रताप प्रजापति और मुख्य महासचिव विनोद प्रजापति ने इस सम्मेलन की तैयारियों में जुटे हैं और हाल ही में होटल प्रेसिडेंट ताज, कफ परेड, मुंबई में राज्यसभा सांसद श्रीमती संगीता यादव से शिष्टाचार मुलाकात कर आगामी 12 फरवरी को होने वाले सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया है. इस दौरान, सर्व प्रजापति शक्ति ट्रस्ट संस्थापक अजय प्रजापति, प्रजापति समाज विकास मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सी.पी.प्रजापति, राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव विनोद प्रजापति एवं अन्य सामाजिक प्रतिनिधि उपस्थित थे.