देहरादून. उत्तराखंड के टिहरी जनपद के भिलंगना ब्लाक के अखोड़ी गांव की बेटी अनुराधा मेहरा (Anuradha Mehra) ने सम्पूर्ण ग्यारहगांव हिंदाव के नाम को रौशन किया है। अनुराधा मेहरा ने प्रतिष्ठित मिलिट्री नर्सिंग सर्विसेज (MNS) में सफलता हासिल की है। अनुराधा मेहरा पुत्री हवलदार श्री रविन्द्र सिंह मेहरा सुपुत्र ऑडनेरी कैप्टन श्री ध्यान सिंह मेहरा जी परपौत्री, स्व. जसपाल सिंह मेहरा जी के मेहरा परिवार से है।
MNS में सफलता हासिल करके अखोड़ी की बेटी आर्मी कमीशन में लेफ्टिनेंट पद के डिग्री कोर्स के लिए आर्मी कमांड अस्पताल कलकत्ता में दिनांक 7 जनवरी 2021 को शामिल हो गई है। इस प्रशिक्षण को पूरा करने के बाद वह अनुराधा आर्मी मेडिकल कोर में लेफ्टिनेंट के रूप में एक कमीशन अधिकारी के रूप में सेवाएं देगी।
सेना से है परिवार का नाता, दादा, पापा भी दे चुके हैं सेना में सेवा
अखोड़ी गांव में मेजर साहब श्री प्रेमराम डंगवाल जी (सेवानिवृत्त) के बाद अब ये दूसरी सैन्य अधिकारी में अनुराधा मेहरा का चयन हुआ है। मेहरा फैमिली में अनुराधा के ग्रैंड फादर ने भारतीय सेना में अपनी सेवाएं दीं और अपनी ग्रैंड डॉटर की सफलता पर माननीय कैप्टन साहब ने सम्पूर्ण ग्यारहगांव हिंदाव के लिए गर्व की बात कही है।
अनुराधा अपनी सेवाओं के लिए अपने 3 वर्षों के भीतर कैप्टन बन जाएंगी। जहां एक तरफ अनुराधा के पिताजी श्री रवींद्र मेहरा भी पिछले साल 2020 में हवलदार के पद पर सेवानिवृत्त हुए है। अनुराधा मेहरा ने अपनी 22 साल की उम्र में ये पद हासिल किया है, इनकी मेहनत और आर्मी में जाना जिसका बचपन से एक जूनून था, तभी ये सफलता हासिल हुई।
सैन्य अधिकारी बनने से क्षेत्र में खुशी की लहर
मेहरा परिवार के युवा राकेश मेहरा जी ने अपनी भतीजी की इस उपलब्धि पर मेहरा परिवार और सम्पूर्ण क्षेत्र को ह्रदय से बधाई दी है। भगवान हमारी बेटी अनुराधा को एक महान सेवा कार्यकाल दे, सुखी, स्वस्थ और एक आनंदमय जीवन का आशीर्वाद मिले, बिटिया ने आर्मी में लेफ्टिनेंट कमिशन पद को हासिल करने पर सम्पूर्ण ग्यारह गाव हिंदाव को गौरवान्वित किया है।