देहरादून। शिक्षा मंत्री श्री अरविंद पांडेय जी ने उनके जन्म दिन पर राज्यभर में भाजयुमो कार्यकर्ताओं द्वारा आयोजित किये गए सेवा कार्यक्रमों पर राज्य के सभी कार्यकर्ताओं का धन्यवाद दिया है।
उन्होंने कहा कि आज, मेरे जन्मदिवस के अवसर पर प्रदेश के समस्त जिलों के विभिन्न स्थानों में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, वृक्षारोपण एवं फल, जूस, मास्क और सेनेटाइजर वितरण तथा कोरोना योद्धाओं के सम्मान में, कोविड मरीजों व मरीजों के तीमारदारों के सहायतार्थ कार्यक्रम आयोजित किये गए।
जिसके अंतर्गत ‘भारतीय जनता युवा मोर्चा’ एवं ‘अरविन्द पाण्डेय फैन क्लब’ द्वारा श्रीनगर, ऋषिकेश, पौड़ी, पिथौरागढ़, टिहरी, रुद्रप्रयाग, कोटद्वार, रुद्रपुर, गदरपुर, सिटी ब्लड बैंक आराघर देहरादून, दून अस्पताल देहरादून, एम्स ऋषिकेश में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर कार्यक्रम आयोजित किया गया।
उन्होंने कहा कि हल्द्वानी और बेतालघाट, जनपद नैनीताल एवं काशीपुर जनपद उधमसिंह नगर में वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा जिला चिकित्सालय बौराड़ी जनपद टिहरी एवं पौड़ी जिला अस्पताल में मास्क, सेनेटाइजर वितरण तथा रुड़की जनपद हरिद्वार एवं चम्पावत में फल, जूस और मास्क वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
साथ ही ‘अरविन्द पाण्डेय फैन क्लब’ द्वारा पौड़ी में कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया गया। संयुक्त चिकित्सालय टनकपुर, जनपद चम्पावत में डॉक्टरस, हेल्थ वर्कर्स, नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया गया तथा कोविड मरीजों, मरीजों के तीमारदारों के लिए प्रोटीन पाउडर प्रदान किये गए।
उन्होंने इस पुनीत कार्य हेतु ‘भारतीय जनता युवा मोर्चा’ एवं ‘अरविन्द पाण्डेय फैन क्लब (Arvind Pandey Fan Club)’ और मेरे समस्त युवा साथियों को सह्रदय धन्यवाद दिया है।