वडोदरा. कोरोना महामारी के बीच अब एटीएम के जरिए भी कोरोना फैलने की आशंका व्यक्त की जा रही है. गुजरात के वडोदरा में 3 जवानों ने एक ही एटीएम से पैसे निकाले थे और यह तीनों जवान कोरोना संक्रमित हो गए हैं. जवानों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया है. शुरुआती जांच के मुताबिक एक एटीएम बूथ पर इन जवानों ने एक ही दिन पैसे निकाले थे. इसलिए आशंका जताई जा रही है कि तीनों जवान एटीएम की वजह से ही तो संक्रमित नहीं हुए.
जवानों के संपर्क में आए लोगों को टेस्ट रिपोर्ट सामने आने के बाद क्वारनटीन कर दिया गया है. सुरक्षाबलों ने ही इन लोगों को क्वारनटीन कर दिया है. अब सभी का कोरोना टेस्ट कराया जा सकता है. इससे पहले महाराष्ट्र में नेवी के जवानों में संक्रमण की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. कोरोना के मामले में गुजरात देश में दूसरे नंबर पर चल रहा है और गुरुवार को कोरोना वायरस के 217 नए मामले सामने आने बाद संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 2624 हो चुकी है.
सावधानी बरतें ATM में
- घर से जब भी बाहर निकलें, अपने साथ सैनिटाइजर जरूर रखें.
- ATM में जाने के लिए हाथों पर वन टाइम यूज करने वाले ग्लब्स पहनें
- पैसे निकाल कर तुरंत सैनिटाइजर से हाथों को साफ करें.
- ATM रूम में अगर कोई दूसरा व्यक्ति अंदर है तो उसके बााहर आने के बाद ही अंदर जाएं
- ATM लाइन में खड़े रहते हुए अपने मुंह पर मास्क लगाएं.
- लाइन में सामाजिक दूरी का पालन करें
- अधिकतर आनलाइन ट्रांजेक्शन को महत्व दें.