घनसाली. आज रविवार को घनसाली श्रीराम होटल के निकट अतुल क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक शक्तिलाल शाह ने किया. इस अवसर पर व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष डा. नरेंद्र डंगवाल भी मौजूद रहे.
इस पहल के लिए क्षेत्रीय विधायक शक्तिलाल शाह (MLA Shaktilal Shah) और व्यापार मंडल अध्यक्ष नरेंद्र डंगवाल ने क्रिकेट एकेडमी खोलने के लिए संचालक को अपनी शुभकामनाएं दी. क्रिकेट एकेडमी के संचालक अतुल ने बताया कि अभी घनसाली में यह छोटी सी शुरुआत क्षेत्र से प्रतिभावान बच्चों को क्रिकेट के गुरु सिखाने के लिए की गई है.
अतुल ने कहा कि यहां प्रतिभाओं की कमी नहीं है लेकिन जरूरत उन्हें उनकी रुचि के अनुसार सही ट्रेनिंग और अवसर उपलब्ध कराने की है. इसलिए अतुल ने कहा कि मैंने देहरादून में खुद करीब 8 सालों तक अकादमिक क्रिकेट खेला है और मैं इस अनुभव को बांट कर मेरी तमन्ना है कि घनसाली के बच्चे भी क्रिकेट में जिला, राज्य और बड़े टूर्नामेंट में प्रतिभाग कर क्षेत्र का नाम रौशन करें. उन्होंने कहा कि यहां एकेडमी में नेट प्रैक्टिस, फिजिकल एक्टिविटी के साथ क्रिकेट से जुड़े हर पहलू की ट्रेनिंग दी जाएगी. एकेडमी में 12 साल से ऊपर के युवा ट्रेनिंग ले सकते हैं.