हमीरपुर. उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य मे कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए हमीरपुर जिले में प्रसिद्ध बाबा बालकनाथ मंदिर को मंगलवार को श्रद्धालुओं के लिए अनिश्चित समय के लिए बंद कर दिया गया. मंदिर में महीने भर चलने वाले चैत्र महोत्सव को भी चौथे दिन बंद करने का आदेश दिया गया. यह महोत्सव शनिवार को शुरू हुआ था.
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पूर्जा अर्चना का बेबकास्टिंग के जरिये सीधा प्रसारण करने के लिए व्यवस्था की जा रही है. उन्होंने कहा कि बाबा बालकनाथ जी का दर्शन और पूजा का भी मंदिर ट्रस्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर सीधा प्रसारण भी किया जाएगा.
उत्तर प्रदेश में ताजमहल सहित सभी पर्यटन स्थल 31 मार्च तक बंद
वहीं उत्तर प्रदेश सरकार ने कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रदेश के सभी स्कूलों, कॉलेजों को दो अप्रैल तक बंद करने का ऐलान किया है. सिनेमा घरों और मल्टीप्लेक्स भी इस दौरान बंद रहेंगे. योगी सरकार ने भी राज्य के पर्यटन स्थलों तथा स्मारकों को बंद रखने का आदेश दिया है.
अब यहां आने वाले पर्यटक फिल हाल ताजमहल आदि स्थल नहीं देख सकेंगे. प्रदेश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों का नि:शुल्क इलाज होगा, इसका व्यय सरकार वहन करेगी. निजी क्षेत्र में कार्यरत पेशेवर घर से ही काम करें. सभी कर्मचारियों को बायोमिट्रिक उपस्थिति से छूट दी गई है.