देहरादून. यहां सिंचाई विभाग कनिष्ठ अभियंता के 288 पदों को भर्ती में जोड़ने को लेकर किए जा रहे धरने के दौरान आज विजयादशमी के दिन सुबह सुबह धरनास्थल से धरना दे रहे युवा और बेरोजगारों के युवा नेता बाबी पंवार (Babi Panwar) को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने सुबह 9 बजे यह कार्रवाई की गई. यहां बेरोजगार लंबे समय से धरना दे रहे थे. पुलिस द्वारा बाबी पंवार व अन्य धरना देने वालों को उठाकर पुलिस लाइन ले जाया गया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने धामी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान गांधी पार्क के फुटपाथ पर लगाए गए प्रदर्शनकारियों के तंबू उखाड़ दिए गए.
पुलिस ने बताया कि यहां गांधी पार्क पर लोगों का आना जाना लगा रहता है और प्रदर्शनकारियों द्वारा यहां भीड़ से परेशानी बढ़ गई थी. पुलिस ने कहा कि प्रदर्शनकारियों के लिए यहां धरना की अनुमति नहीं थी और वे निर्धारित धरना स्थल एकता विहार के बजाय गांधी पार्क के रास्ते में भीड़ जमा कर रहे थे.
इस पर प्रदर्शनकारियों की ओर से स्थानीय मीडिया को से बात करते हुए कहा गया कि पुलिस ने हम अपनी मांगों को लेकर पिछले 10 दिनों से धरना दे रहे थे और 2 अक्टूबर से आमरण अनशन शुरू किया गया था. प्रदर्शनकारियों ने कहा हम शांति पूर्ण ढंग से अपनी मांगों पर सरकार का ध्यान दिला रहे थे, लेकिन हमें जबरन उठा दिया गया. बाबी पंवार ने पुलिस लाइन से कहा कि युवाओं का आमरण अनशन पुलिस लाइन में भी जारी रहेगा.