अखोड़ी. गुरुवार को राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी और उद्योगपति श्री बचनसिंह रावत जी द्वारा अपनी स्व. माताजी चन्द्रमा देवी एवं पिताजी स्व. पदम् सिंह की स्मृति में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया.
राजकीय इंटर कॉलेज अखोड़ी में हुए इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में टिहरी के जिला अधिकारी षणमुगम जी, ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बसुमती घणाता, जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सजवाण, गढ़वाली फिल्मों के नायक अजय सोलंकी, उत्तराखंड की स्वर कोकिला व बेहतरीन लेखिका, लोक गायिका बीना बोरा, मीडिया से आये पत्रकार, विद्यालय के शिक्षक, छात्र-छात्राओं के साथ क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे.
कंचन सेमवाल को भेंट किया लैपटॉप, आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद का वादा
इस अवसर पर श्री बचनसिंह रावत जी ने विद्यालय में वर्ष 2018-19 के सत्र में अपनी कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं को मोबाइल फोन तथा 2018-19 के सत्र में कक्षा 10 वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लैपटॉप बांट कर प्रोत्साहित किया.
वर्ष 2018 की परिषदीय परीक्षा में 88 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त कर ब्लॉक में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली छात्रा कु. कंचन सेमवाल को भी लैपटॉप प्रदान करने के साथ ही कंचन की आगे की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद का वादा भी किया. उद्योगपति श्री वचन सिंह रावत ने विद्यालय में पढ़ने वाले 27 पिता विहीन विद्यार्थियों को कम्बल और नगद धनराशि भी प्रदान की.
क्षेत्र के सैनिकों का किया सम्मानित
पूरे क्षेत्र में आर्मी से सम्बन्ध रखने वाले सभी सैनिकों (वर्तमान, पूर्व व मरणोपरांत) को शॉल व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया. विद्यालय के शिक्षकों, कर्मचारियों को डायरी और पेन के साथ विद्यालय की तीनों भोजन माताओं को साड़ी और शॉल दिए.
विद्यार्थियों ने पेश किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम
इस अवसर पर श्री कर्ण सिंह रगड़वाल जी के मंच संचालन में राजकीय इंटर कालेज अखोड़ी की छात्र छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेशकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम करने वाले विद्यार्थियों को 23 हजार रुपये ईनाम के रूप में श्री रावत ने दिए. कार्यक्रम का संचालन श्री कर्ण सिंह रगड़वाल जी ने किया.
जिलाधिकारी के हाथों मेरु रैबार का विमोचन
इस अवसर पर देश के वीर जवानों (फोजी भाइयों) को समर्पित गढ़वाली गीत मेरु रैबार का विमोचन माननीय जिलाधिकारी महोदय टिहरी गढ़वाल के द्वारा किया गया. यूके म्यूजिक एंड फिल्म प्रोडक्शन (यूएमएफपी) की निर्मात्री दर्शनी रावत के गीत मेरू रैबार गीत को सुरों से सजाया है लोकप्रिय गायिका बीना बोरा और गायक विकास भारद्वाज ने.
यह गीत विरह-वेदना की पृष्ठभूमि पर बना है और यह गीत देश सेवा में जीवन अर्पण करने वाले उत्तराखंड के जवानों को समर्पित है. इस गीत के वीडियो एल्बम को अपने संगीत-संजय से सजाया है उत्तराखंड के प्रसिद्ध संगीतकार संजय कुमोला ने. अजय भारती के निर्देशन में एल्बम को अभिनय से संवारा हैं अभिनेता- अजय सोलंकी और सीमा भारती ने. मार्केटिंग का जिम्मा अभिषेक बोरा पर है तो रिकॉर्डिस्ट पवन गुसाईं ने उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशनों पर फिल्मांकन कर एल्बम को बेहतरीन बनाने का कार्य किया है. संपादक देवेंद्र नेगी हैं.