बदरीनाथ. करोड़ों हिंदुओं की आस्था के प्रतीक श्री बदरीनाथ मोक्षधाम के कपाट आज दोपहर 3.35 बजे पूरे विधि-विधान के साथ शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए. इसके साथ ही द्वितीय केदार मद्महेश्वर धाम के कपाट भी आज सुबह बंद कर दिए गए हैं. गंगोत्री, यमुनोत्री और बाबा केदार के बाद आज भगवान बदरीविशाल के कपाट बंद होने के साथ ही शीतकाल के लिए चारधाम यात्रा का भी समापन हो गया.
कोविड-19 के दृष्टिगत इससे बचाव के सभी मानकों का पालन करते हुए इस सीजन में लगभग 1 लाख 8 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन कर पुण्य लाभ कमाया.इस वर्ष चारधाम यात्रा में लगभग 2 लाख 75 हजार श्रद्धालुओं ने दर्शन किए.मुख्यमंत्री श्री Trivendra Singh Rawat ने कोविड-19 के सभी मानकों का पालन करते हुए यात्रा को सफलतापूर्वक संपन्न करवाने में अपना बहुमूल्य योगदान देने के लिए सभी श्रद्धालुओं, स्थानीय जनता एवं मंदिर समिति का आभार माना.उन्होंने भगवान बदरीविशाल से सभी की सुख-समृद्धि एवं शांति की कामना की.