CM ने 2018 में किया था राजकीयकरण का ऐलान
घनसाली. सेन्दुल कॉलेज के छात्रसंघ प्रतिनिधियों ने एसडीएम घनसाली (SDM Ghansali) को बालगंगा PG कॉलेज सेंदुल केमर घनसाली के राजकीयकरण की मांग को लेकर एक ज्ञापन दिया है, जिसमें 17 तारीख तक का अल्टीमेटम दिया गया है कि यदि 17 तारीख तक प्रबंधन समिति वाले सरकार और छात्रसंघ को कालेज के राजकीयकरण के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र नहीं देते हैं तो फिर 18 तारीख से कॉलेज में आंदोलन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में छात्रसंघ अध्यक्ष अंजली चौहान (Anjali Chauhan), सुभाष पैन्यूली (Subhash Panuli) छात्रसंघ कोषाध्यक्ष, मनोज रमोला (Manoj Ramola) पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष, पूनम बिष्ट छात्रा प्रतिनिधि, आशुतोष बिष्ट, संजय बर्तवाल सत्येंद्र और गौरव आदि मौजूद थे.
उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत से भी मिले थे छात्र नेता
बतादें कि हाल ही में घनसाली (Ghansali) में छात्रसंघ के कुछ पदाधिकारियों ने एक शादी समारोह में शामिल होने आए उच्च शिक्षा मंत्री धनसिंह रावत (Higher Education Minister Dhan Singh Rawat) से मुलाकात कर उन्हें 2018 में बूढ़ाकेदार मेले में मुख्यमंत्री जी द्वारा की गई घोषणा के अनुरूप बालगंगा महाविद्यालय सेंदुल केमर (Balganga College Sendul kemar) के राजकीयकरण करने की मांग की थी, जिसपर मंत्री जी ने कहा कि महाविद्यालय प्रबंधन समिति जब तक अनापत्ति पत्र नहीं दे देती तब तक राजकीयकरण नहीं हो सकता.
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कांलेज प्रबंधन की लापरवाही के चलते महाविद्यालय के 300 से ज्यादा छात्र-छात्राओं को इंटरनल परीक्षा में आश्चर्यजनक तरीके से फेल किया गया था. जिस पर छात्रों के उग्र होने पर प्रबंधन ने रिजल्ट को ठीक करवाने की बात कह कर छात्रों को शांत कराया था. इस कालेज में सीमावर्ती गांव, गंगी, पिनस्वाड, मेट मरवाड़ी के साथ ही दूरदराज से छात्र-छात्राएं उच्च शिक्षा के लिए आते हैं.