घनसाली. पूर्व प्रमुख धनीलाल शाह के समर्थन में धरनास्थल पर आए कांग्रेस के पूर्व विधायक और पूर्व राज्यमंत्री बलबीर सिंह नेगी ने घनसाली क्षेत्र में जन समस्याओं को लेकर आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि डबल इंजन की सरकार में विकास का दावा करने वाली उत्तराखंड सरकार के घनसाली क्षेत्र में चौपल इंजन की सरकार के बावजूद भी आज सभी इंजन फेल हैं.
हालात यह हैं कि तीन महीने से टूटी सड़कें कमीशन खोरी के चक्कर में ठीक नहीं की जा रही हैं. पूर्व विधायक बलवीर सिंह नेगी ने एकरतफा मीडिया पर भी जोरदार हमला बोला और अब ऐसे मीडिया के खिलाफ भी कांग्रेस कार्यकर्ताओं से गांव गांव जाकर अभियान छेड़ने की अपील की.
उन्होंने घनसाली क्षेत्र की जनसमस्याओं पर कहा कि घनसाली में प्रमुख, जिला पंचायत, विधायक, सांसद सभी एक दल से होने के बावजूद भी समस्याएं जस की तस हैं. बलबीर सिंह नेगी ने जिला पंचायत टिहरी के कामों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि कहा कि किसी एक खास व्यक्ति को ही सारे टीन सेट के ठेके दिए क्यों दिए जा रहे हैं? श्री नेगी ने कहा कि अब ऐसे जनप्रतिनिधियों के खिलाफ भी बहिष्कार आंदोलन छेड़ना होगा. श्री नेगी ने जीरो टॉलरेंस की सरकार से अपने क्षेत्रीय विधायक की संपत्ति की जांच और उसका खुलासा करने की भी चुनौती दी है.