अखोड़ी। भिलंगना ब्लॉक प्रमुख श्रीमती बसुमती घनाता के विशेष प्रयास से आज रविवार 6 जून को हिंदाव क्षेत्र के जरूरत मंद परिवारों को राशन सामग्री वितरित की गई।
कोरोना काल में ब्लाक स्तर की सरकारी योजनाओं को ग़ांव ग़ांव तक क्रियान्वयन के प्रयास के साथ ही भिलंगना ब्लाक की प्रमुख श्रीमती बसुमती घनाता क्षेत्रवासियों की मदद के लिये अनेक सामाजिक संस्थाओं से भी मदद की अपील कर रही हैं।
भिलंगना ब्लाक प्रमुख की मदद की अपील पर काफल फाउंडेशन मुंबई ने मदद का हाथ बढ़ाया है और काफल फाउंडेशन के सहयोग से आज हिंदाव के सरपोली, कठूड, चांजी तल्ली, चांजी मल्ली, हाडियाना तल्ली, हाडियाना मल्ली, भौना, लैनी, ग्राम पंचायत बडियार, अखोडी, ढुगं, करखैडी, चौंरा, बजियाल गॉव, कोट ग्राम पंचायतों में गरीब व असहाय परिवारों को राशन किट व मास्क वितरित किये गए।
क्षेत्र में सामाजिक कार्यकर्ता, करण सिंह घनाता, विक्रम घनाता, गौतम मेहरा व प्रमुख बसुमती घनाता जी के विशेष प्रयास से अब तक लगभग 160 गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री बांटी गई है। प्रमुख बसुमती घनाता ने क्षेत्रवासियों की मदद के लिये काफल फाउंडेशन की पूरी टीम व ग्राम प्रधानों को धन्यवाद दिया है। क्षेत्र में किट वितरण में अपना अमूल्य सहयोग देने के लिए गौतम नेगी, महिपाल रावत, प्रमोद गोदियाल, प्रितम बिद्वान, जितेंद्र राणा मीडिया प्रभारी हुलनाखाल आदि ने सहयोग दिया है।
भिलंगना ब्लाक की प्रमुख श्रीमती बसुमती घनाता जी कहा कि जितने भी लोगों ने हमारे विकासखंड में गरीब और असहाय परिवारों की मदद इस विकट घड़ी में की है, उन सभी लोगों एवं संस्थाओं को मैं पूरे विकासखंड की ओर से दिल की गहराई से आभार व्यक्त करती हूं और मैं पुनः सभी दानदाताओं से अपील करती हूं सभी लोग इसी तरह इन गरीब एवं निर्धन परिवारों की मदद करते रहें।