घनसाली. कल भिलंगना विकासखंड मुख्यालय, घनसाली में बीडीसी सदस्यों की एक आम बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में विधायक शक्तिलाल शाह, जिला पंचायत सदस्य अखोड़ी श्री रघुवीर सजवाण, प्रमुख श्रीमती बसुमति घनाता सहित क्षेत्र पंचायत के तमाम सदस्य शामिल हुए.
लापरवाह अधिकारियों को दी चेतावनी
इस बैठक के दौरान क्षेत्र में टूटी सड़कों, जर्जर स्कूलों और अनेक जन समस्याओं के बने रहने के लिए जिला पंचायत सदस्य अखोड़ी श्री रघुवीर सजवाण ने संबंधित अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. विकास कामों को धरातल पर उतारने की पुरजोर कोशिश में लगे जिला पंचायत सदस्य श्री रघुवीर सजवाण ने अपने संबोधन में लापरवाह अधिकारियों को चेतावनी दी कि क्षेत्र के विकास कार्यों के प्रति लापरवाही कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जब सजवाण ने अधिकारियों को चेताया, तो MLA शक्तिलाल शाह जी का गला सूख गया और वे पानी पीते नजर आए.
जनता ने कहा विकास के लिए ऐसे ही जनप्रतिनिधियों की जरूरत
घनसाली के विकास को लेकर श्री सजवाण जी के तल्ख तेवर के संबोधन का वीडियो कल पूरे क्षेत्र में वायरल हो गया. इस वीडियो से जनता में एक बार फिर विकास की उम्मीद जग गई है. क्षेत्र के जागरूक युवा श्री राकेश मेहरा ने कहा कि जिस तरह से श्री रघुवीर सजवाण जी ने विकास कार्यों के लिए लापरवाही नहीं बरतने का जो कड़ा संदेश बैठक में दिया है आम जनता अपने प्रतिनिधियों से यही उम्मीद करती है. राकेश मेहरा ने कहा कि जनता यही अपने नेतृत्व से उम्मीद रखती है कि वे उनकी समस्याओं पर ऐसे ही जवाबदेह अधिकारियों से सवाल पूछे.
कल के इस वीडियो के संदर्भ में शिक्षाविद श्री लक्ष्मीप्रसाद अंथवाल जी ने बताया कि श्री रघुवीर सजवाण जी व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सोना देवी सजवाण जी जैसे प्रतिनिधि क्षेत्र के विकास के बारे में सतत प्रयासरत हैं किंतु कुछ कर्मचारी आज भी अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं. श्री अंथवाल ने बताया कि यहां बात चाहे स्कूलों की हो, सड़कों की हो या गांवों के विकास की, यहां जिन अधिकारी कर्मचारियों को जनसेवा का अवसर मिला है वे जनता की तकलीफ को नजरअंदाज करने के अपने पुराने रवैए पर कायम हैं. ऐसे में श्री सजवाण जी का यह कड़ा संदेश क्षेत्र के विकास के लिए सार्थक होगा. अंथवाल जी ने कहा कि श्री सजवाण जी के अलावा यह क्षेत्र नेतृत्वविहीन सा हो गया है. अब सजवाण जी से ही उम्मीद है कि वे ऐसे लापरवाह तंत्र को गहरी नींद से जगा पाएंगे.
देव भूमि के जवानों को समर्पित मैरू रैवार गीत को सुने, और सब्सक्राइब भी करें