मुंबई. निर्मात्री दर्शनी रावत उत्तराखंडी गीत संगीत के प्रमियों के लिए एक और भावनात्मक वीडियो गीत लेकर आ रही हैं. सुरभि स्टूडियो देहरादून में रिकार्ड हुए नये गढ़वाली गीत बेटुली बिराणी को स्वर दिया है उत्तराखण्ड की लोक गायिका बीना बोरा ने. इस नए गीत को संगीतकार विनोद चौहान ने अपने कर्णप्रिय संगीत से सजाया है.
उत्तराखंड के प्रसिदध रिकॉर्डडिस्ट पवन गुसाईं द्वारा रिकार्ड बेटुली बिराणी गीत में बीना बोरा के साथ विकास भारद्वाज ने भी अपनी मधुर आवाज दी है. बेटी की विदाई पर आधारित गीत बेटुली बिराणी जल्द रिलीज को तैयार है और श्रोताओं को बीना बोरा के आफिसियल यूटयूब चैनल पर सुनने को मिलेगा.
बेटुली बिराणी वीडियो गीत में उत्तराखंड की खूबसूरत लोकेशन पर मुख्य अभिनय मणि भारती, सुनील भारती, दिव्या नेगी, रीता झोरावार, वीरेंद्र नौटियाल का है. बेटुली बिराणी में सीमा भारती की स्क्रिप्ट है, निर्देशन उत्तराखंड के प्रसिद्ध डायरेक्टर अजय भारती का है, जिसका वीडियो सम्पादन नागेंद्र प्रसाद ने किया है.
उल्लेखनीय है कि समाजसेवी बचनसिंह रावत व निर्मात्री दर्शनी रावत उत्तराखंड में अनेक सामाजिक कार्यों के साथ ही उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को संजोने के लिए लोक कलाकारों को भी प्रमोट करने का कार्य कर रहे हैं. इससे पहले निर्मात्री दर्शनी रावत ने यूके म्यूजिक एंड फिल्म प्रोडक्शन (यूएमएफपी) के जरिए देश सेवा में समर्पित उत्तराखंड के सैन्य जवानों पर आधारित गीत मेरू रैबार को लांच किया था. निर्मात्री दर्शनी रावत ने कहा कि हमारा ध्येय है कि हम उत्तराखंड की सांस्कृतिक पृष्ठभूमि से जुड़े मंगल पर्वों, तीज त्यौहारों गीत संगीत के जरिए संरक्षित करें.