देवप्रयाग. आपको अवगत कराना है कि पिछले 2 वर्षो से देवप्रयाग तहसील के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग पर बसे भल्लेगाँव बाजार में रोड चौडीकरण का कार्य कछुवा गति से चल रहा है. इस कारण बाजार में आये दिन जाम की स्थिति बनी रहती है. प्रत्येक दिन धूल के गुबार से पूरे बाजार का व्यापार बुरी तरह प्रभावित हो गया है. यह बाजार आस पास के 75 गाँवों का केंद्र बिंदु है. धूल मिटटी, बरसाती पानी, ट्रेफिक जाम आदि समस्याओं से पिछले दो वर्षो से क्षेत्र की जनता बेहद परेशान है.
ओवर फ्लो का पानी बाजार की सड़क पर
भल्लेगाँव सदस्य क्षेत्र पंचायत श्रीमती सुमन भट्ट ने बताया कि देवप्रयाग BDC बैठक में उक्त मुद्दे को कई बार उठाया गया लिखित और मौखिक तौर पर विभागीय अधिकारियों और प्रशासन को सूचित भी किया जा चुका है लेकिन रोड चौडीकरण कार्य कछुवा गति से चल रहा है. बाजार के शुरुआत में जल संस्थान पम्पिंग योजना के ओवरफ्लो के पानी को ले जानी वाली लाइनों को अभी तक जल संसथान ने शिफ्ट नहीं किया है जिस कारण बार बार ओवर फ्लो का पानी बाजार की सड़क पर फ़ैल जाता है और नीचे बसे लोगों के मकानों में बड़ी मात्रा में पानी घुसने लगा है. इस कारण दो मकानों की दीवारों को भी भारी नुक्सान पंहुचा है.
कार्रवाई नहीं की तो आन्दोलन : गणेश भट्ट
यूकेडी नेता गणेश भट्ट ने कहा कि जल संस्थान को लाइन शिफ्टिंग और क्षतिपूर्ति के तौर पर पैसा दिया जा चूका है इसके बावजूद विभाग अपनी जिम्मेदारियों से मुह मोड़ रहा है. दोनों विभागों के आपसी तालमेल न होने के कारण क्षेत्रीय जनता परेशान है. गणेश भट्ट ने चेतावनी दी है कि यदि उक्त बिन्दुओं पर तीन दिन के भीतर कार्रवाई शुरू न की गयी तो वे व्यापारियों और क्षेत्रीय जनता के साथ मिलकर दोनों विभागों के विरुद्ध आन्दोलन करेंगे.
उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर को 8 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन
गणेश भट्ट ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी कीर्तिनगर को व्यापार संघ सदस्यों के हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन प्रेषित किया. और तीन दिन के भीतर दोनों विभागों से कार्य शुरू करवाने हेतु कार्रवाई करने की मांग की.
1. बागवान जल संसथान पम्पिंग योजना के ओवर फ्लो की पाइप लाइन और बाजार की लाइनों को तुरंत शिफ्ट किया जाए.
2. बाजार में रोड किनारे निर्माणाधीन नालियों का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए
3. बाजार में रोड डामरीकरण का कार्य तुरंत शुरू किया जाए.
4. बरसात में पानी बाजार में एकत्र न हो इस हेतु बाजार की शुरुवात और आखिरी में कलवट का तुरंत निर्माण किया जाए.
5. दोनों विभागों की लापरवाही के कारण जिन भवन स्वामियों को जल रिसने से नुक्सान हुआ है उन्हें मुआवजा दिया जाए.
6. रोड कटिंग से पूर्व बाजार में तीन पब्लिक स्टैंड पोस्ट थे जो क्षतिग्रस्त हो गए हैं इनका पुनः निर्माण किया जाए.
7. रोड कटिंग के दौरान टूटे बाजार के ऊपरी हिस्से पर मजबूत दीवारों का निर्माण किया जाए ताकि भाविष्य में कोई दुर्घटना न घटे.
8. पास के गांवों में जाने वाले और चारापत्ति वाले जंगलों में जाने वाले आम रास्ते क्षतिग्रस्त हो गए हैं इन रास्तों को निर्मित किया जाए.