घनसाली. भारतरत्न डॉ. भीमराव आंबेडकर के ६७वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बुधवार को आंबेडकर जन विकास समिति घनसाली ने महामानव को याद किया। इस अवसर पर घनसाली में हुए कार्यक्रम में बाबासाहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर के बताए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया। जन विकास समिति घनसाली का यह कार्यक्रम श्री शौकिन आर्य की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम की शुरुआत भिलंगना ब्लॉक प्रांगण में बाबासाहेब की प्रतिमा पर श्रद्धासुमन अर्पित कर की गई। इसके बाद एक वैचारिक संगोष्ठी में यहां मौजूद वक्ताओं ने डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला। इस दौरान ब्लॉक प्रमुख श्रीमती वसुमति घणाता ने कहा कि बाबासाहेब का विजन था कि सभी वर्ग के लोगों को समाज में सशक्त किया जा सके। उसी विजन के अनुरूप भिलंगना ब्लॉक में हर वर्ग के लिए सरकार की योजनाएं पहुंचाई जा रही हैं।
इस अवसर पर इंद्रमणी बडोनी कला एवं साहित्य मंच घनसाली के अध्यक्ष श्री लोकेंद्र जोशी ने भी यहां मौजूद लोगों को संबांधित किया। श्री जोशी ने कहा कि बाबासाहेब ने सर्वसमाज के लिए काम किया और सभी वर्गों के विकास के लिए ही बाबासाहेब ने भारतीय संविधान का निर्माण किया।
आंबेडकर जन विकास समिति के अध्यक्ष शौकिन आर्य ने कहा कि बाबासाहेब ने देश के लिए जो संविधान बनाया, उससे भारतवासियों के जन सर्वांगीण विकास के साथ ही ठोस कानून व्यवस्था से भारत आज विश्व गुरु के रूप में अपनी पहचान स्थापित करने में कामयाब हुआ है। आंबेडकर जन विकास समिति के सचिव बॉबी श्रीयाल ने कहा कि समिति के जरिए बाबासाहेब की विचार धारा को शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से बढ़ावा दिया जायेगा।
राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ भिलंगना के अध्यक्ष श्री महावीर धनियाल ने कहा कि हम सभी लोगों को बाबासाहेब के जीवन संघर्षों से प्रेरणा लेकर सभी को आगे बढ़ने का संकल्प लेना चाहिए। इस कार्यक्रम में प्रधान संघठन के अध्यक्ष श्री दिनेश भजनियाल, श्री शिवदेव सिंह, श्री विंद्रमोहन नगवाण, श्री विनोद शाह और आंबेडकर जन विकास समिति के पदाधिकारी दीपक शाह आदि उपस्थित थे।