अल्मोड़ा. कोरोना वायरस से निपटने देश के माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा देश में सम्पूर्ण लाकडाउन के ऐलान के साथ ही देशवासियों से सहयोग की अपील की गई है. प्रधानमंत्री जी के फैसले के साथ पूरा देश खड़ा है. उत्तराखंड में भी माननीय मुख्यमंत्री जी ने लोगों को घर पर ही रहने की अपील की है. जहां एक तरफ लोग घर पर रहकर अनेक हास्य संदेशों से टाइमपास कर रहे हैं, वहीं अल्मोड़ा के एक सुदूर स्कूल के सहायक अध्यापक श्री भास्कर जोशी जी ने अनोखी पहल की है.
श्री भास्कर जोशी जी इस दौरान कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों हेतु ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए उपलब्ध रहेंगे. सहायक अध्यापक श्री भास्कर जोशी जी ने कहा है कि मानव जीवन को बचाने के लिए लोग 21 दिन तक अपने घरों में रहें और सरकार के आदेशों का पालन करें. श्री भास्कर जोशी जी ने कहा कि अगले 21 दिन घर पर ही लॉकडाउन हो जाएं. साथ ही उनके बारे में सोचिये जो जरूरतमंद आपके आसपास हैं कि हम उन्हें कैसे सपोर्ट कर सकते हैं.
अध्यापक श्री भास्कर जोशी जी ने कहा कि आप बच्चों की शिक्षा के लिए भी ज्यादा परेशान न हों, उन्हें घर पर ही समय व्यतीत करने दें और उन्हें स्वयं पढ़ने दें यदि आप चाहें तो आप मुझसे 8899477295 नंबर पर संपर्क कर अधिगम सामग्री और उनके प्रश्नों के जवाब की आवश्यकता हो तो आप मुझे मैसेज करें, आपको संबंधित पाठों के वीडियो व प्रश्नों के उत्तर दिए जाएंगे. इस प्रक्रिया से बच्चे अपने अवकाशों का सदुपयोग कर पाएंगे और वे बोर भी नही होंगे और उन्हें घर पर रहने पर मदद मिलेगी यथा उनकी शिक्षा भी प्रभावित नही होगी.