घनसाली। भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी उत्तराखंड सोनू लाठी का घनसाली आगमन पर अंबेडकर जन विकास समिति के महासचिव बॉबी श्रीयाल एवं समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ उनका गर्म जोशी से स्वागत किया। इस दौरान यहां मौजूद लोगों को डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलते हुए शिक्षित बनो संगठित रहो संघर्ष करो की शपथ दिलाई गई।
भीम आर्मी के जिलाध्यक्ष हरिद्वार, सागर रावण ने बताया कि खराब मौसम होने के बावजूद हम यहां तक पहुंचे हैं। सोनू लाठी ने घनसाली में विधानसभा नरेंद्र नगर के अध्यक्ष जगदीश शाह के साथ अंबेडकर जन विकास समिति के पदाधिकारियों और सदस्यों से मुलाकात की।सोनू लाठी ने कहा कि भीम आर्मी एक सामाजिक संगठन है, जो बहुजन समाज पर जुल्म अत्याचार के खिलाफ बनी है।
इस दौरान साहित्यकार आशु कवि गंगा शाह ने अपनी कविताओं के माध्यम से घनसाली में अंबेडकर जन विकास समिति के संगठन को मजबूत करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर अम्बेडकर जन विकास समिति के संरक्षक प्रेमलाल त्रिकोटिया, महासचिव बॉबी श्रीयाल, कोषाध्यक्ष दीपक शाह, मीडिया प्रभारी संजय त्रिकोटिया आदि मौजूद थे। कार्यक्रम में उपस्थित सोनू लाठी भीम आर्मी के प्रदेश प्रभारी उत्तराखण्ड , सागर रावण जिला उपाध्यक्ष हरिद्वार भीम आर्मी, जगदीश शाह विधानसभा अध्यक्ष भीम आर्मी नरेंद्र नगर, साहित्यकार आशुकवि गंगा शाह, बहन रिचा देवी, गजेंद्र सैलानी, राजेश कृथवाल इत्यादि विभिन्न संगठनों के पदाधिकारी गण, सदस्य गण, शुभचिंतक, सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित थे।