प्रतापनगर (ओखला खाल). आज ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रतापनगर की बैठक ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सब्बल सिंह राणा जी की अध्यक्षता में आयोजित की गई।
बैठक में कई लोगों ने भाजपा का दामन छोड़कर (धीरज भंडारी, पडिया, गम्भीर रावत, दिनेश रावत कौलढार आदि) ने कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की. बैठक में विधानसभा प्रभारी अरुणोदय नेगी ने 2022 के लिए कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर चुनाव के लिए तैयार होने के लिए कहा।
बैठक में वरिष्ठ कार्यकर्ताओं एवम् पूर्व सैनिकों का पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी जी द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। बैठक में न्याय पंचायत मोटना के अध्यक्ष गब्बर सिंह रावत को नियुक्त किया गया।।
बैठक को संबोधित करते हुए संबोधित करते हुए पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी ने कहा कि “कार्यकर्ताओं को बूथकमेटी स्तर से लोगों को कांग्रेस की विचारधारा से जोड़ने का कार्य करना होगा।
डबल इंजन की सरकार पर आरोप लगाया कि यह जुमले और धोखेबाज सरकार निजीकरण की पॉलिसी अपनाकर जमाखोरी और पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाने का काम कर रही है। आज देश का किसान सड़कों पर मर रहा है लेकिन केंद्र की सरकार के कानों में जूं नहीं रेंग रहा है”
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राकेश राणा ने कहा कि 2017 के चुनाव में ओणेश्वर महादेव मंदिर में देश के गृहमंत्री ने एक रैली में प्रताप नगर क्षेत्र को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की बात की गई थी लेकिन आज वह लोग अपना वादा भूल गए।
उन्होंने कहा जब 2022 में हमारी सरकार आएगी “प्रतापनगर क्षेत्र के लिए राज्य आधारित ओबीसी आरक्षण को केंद्रीय स्तर का आरक्षण का प्रयास किया जाएगा एवं क्षेत्र को पर्यटन का हब बनाने का पुरजोर प्रयास करेंगे। जिससे क्षेत्र की युवा शक्ति को आगे बढ़ने के अवसर मिलेंगे।”
बैठक में पूर्व विधायक विक्रम सिंह नेगी (vikram singh negi) जिलाध्यक्ष राकेश राणा, प्रभारी वि.सभा अरुणोदय नेगी, सबल सिंह राणा अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी प्रताप नगर प्रदेश सचिव नरेंद्र राणा, पुरूषोतम थलवाल, जिलाध्यक्ष युवा कांग्रेस कपिल जोशी, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मुरारी लाल खंडवाल जो सिंह नेगी धूम सिंह रावत दिनेश कृषाली रमेश पवार प्रधान ओखला अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक के उपरांत चमोली (chamoli) में हुई आपदा में लापता हुए लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
चमोली जिले की प्राकृतिक आपदा अत्यंत दुखदाई: राकेश राणा
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने चमोली जनपद में आई आपदा पर गहरा दुःख व्यक्त किया है | हिमखंड टूटने से इस प्राकृतिक आपदा को अत्यंत पीड़ादाई तथा दुर्भाग्यपूर्ण बताया |
जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष राकेश राणा ने सरकार से तत्काल उचित राहत व बचाव कार्य करने का अनुरोध किया है और कहा कि जिस तरह जल के वेग से सम्पूर्ण ऋषि गंगा पॉवर प्रोजेक्ट तबाह हो गया है उससे प्रबल सम्भावना है कि यह आपदा हरिद्वार तक के क्षेत्र को प्रभावित कर सकती है|
अतः सरकार को स्थिति की गंभीरता को समझते हुए एनडीआएफ व वायु सेना की सहायता से लोगों को सुरक्षित निकालने व जीवन संरक्षण के उपायों हेतु जुट जाना चाहिए हम सभी कांग्रेस जन इस समय सरकार के साथ खड़े है। साथ ही चमोली जनपद एवं प्रदेशवासियों से इस विषम परिस्थिति में धैर्य, साहस व एकता की भावना के साथ सामना करने का अनुरोध करते हैं | साथ ही यह भी आश्वस्त किया कि इस विकराल प्राकृतिक आपदा के समय में कांग्रेस पीड़ित परिवारों और प्रभावितों के साथ साथ हर पल खड़ी है |
सैलाब में बहे लोगों व हादसे में प्रभावित लोगों के प्रति हमारी गहरी संवेदनाएं है। हम ईश्वर से आपदाग्रस्त क्षेत्र में रह रहे सभी लोगों के लिए सलामती की प्रार्थना करते हैं।