देहरादून. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly election 2022) के चुनाव की तैयारियों को लेकर भाजपा की तैयारी जोर शोर से आगे बढ़ रही है. चुनावी मैदान में अन्य दलों को धूल चटाने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जे पी नड्डा जी व प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक जी के निर्देश पर उत्तराखंड में चुनाव प्रबंधन के लिए लगभग 33 कमेटियों का ऐलान कर अपने सैकड़ों महाराथियों को मैदान में उतार दिया है.
प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार जी द्वारा जारी लिस्ट में मीडिया संपर्क, हिसाब किताब, चुनाव आयोग से संबंधित न्यायिक मामले, प्रचार साहित्य, वाहन, प्रवास, विज्ञापन अभियान, वीडियो, संसाधन, प्रलेखीकरण, घोषणा पत्र, सोशल मीडिया, राचनात्मक, सांस्कृतिक, विशेस संपर्क, पड़ोसी राज्य के कार्यकर्ताओं से समन्वय, अतिथि प्रोटोकाल व व्यवस्था, महिला कार्य, बूथ स्तर कार्य, चर्चा हेतु बिंदु, चार्जशीट आदि समितियों में इन क्षेत्र के जानकारों को जिम्मेदारियां दी गई हैं.
प्रबंधन समितियों में किसे मिली जगह देखें पूरी लिस्ट