देहरादून. कोरोना संकट के चलते भाजपा सोमवार को पार्टी के स्थापना दिवस को सादगी के साथ मनाएगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा व राष्ट्रीय महामंत्री (संगठन) श्री बीएल संतोष ने रविवार की शाम प्रदेश अध्यक्ष श्री बंशीधर भगत के साथ ऑडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर विशेष निर्देश दिए.
कोरोना महामारी के मद्देनजर पार्टी कार्यकर्ता सोशल डिस्टेंसिंग को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले अपने-अपने घरों में जनसंघ के संस्थापक डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित करेंगे. इसके पश्चात सभी कार्यकर्ता अपने घरों में पार्टी ध्वज फहराएंगे. पार्टी केंद्रीय नेतृत्व ने सभी कार्यकर्ताओं से सोमवार को एक दिन का उपवास रखने की अपील भी की है और इसके बदले लॉक डाउन के कारण खाद्यान्न की समस्या से जूझ रहे लोगों की मदद करने को कहा है. साथ ही पार्टी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री केयर फंड में सहयोग करने के लिए भी लोगों को प्रेरित करेंगे. भाजपा प्रदेश कार्यालय में प्रदेश महामंत्री ( संगठन) श्री अजेय व प्रदेश महामंत्री श्री कुलदीप कुमार पार्टी ध्वज फहराएंगे.
भाजपा का 40वां स्थापना दिवस ऐसे समय में आया है, जब देश COVID-19 से लड़ रहा है। मैं कार्यकर्ताओं से आग्रह करता हूं कि वे पार्टी अध्यक्ष @JPNadda जी के दिशानिर्देशों का पालन करें और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ जरूरतमंदों की मदद करें। एकजुट होकर भारत को COVID-19 से मुक्त करें। #BJPat40 pic.twitter.com/hvI6ZxNM4B
— Narendra Modi (@narendramodi) April 6, 2020